Hindi News

सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डेन टाइम में अस्पताल पहुंचाने वाले दो गुड सेमेरिटन को मिला पुरस्कार


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 32 एवं 23 पर हो रही है। अगस्त माह में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 23 पर कुल पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गये, जबकि एक घायल है।

वहीं, राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 32 पर कुल चार घटना हुई। जिसमें दो घायल हुए और दो की मृत्यु हो गई। इन घटनाओं का डाटा आइआरएडी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस पर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन से उपायुक्त ने निजी अस्पतालों में घायलों – मृतकों का डाटा भी संग्रह कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। ताकि मृतकों के परिजनों को राहत के लिए मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक क्रम में उपायुक्त ने 108 एबुलेंस की सेवा को बेहतर करने को लेकर जरूरी निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय राज मार्ग के कुछ स्थानों पर ब्लिंकर/रिफ्लेक्टर नहीं होने की बात कहीं। उपायुक्त ने संयुक्त रूप से उन स्थानों का निरीक्षण कर एनएचआइ के कार्यपालक अभियंता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उत्पाद विभाग द्वारा कई गई कार्रवाई व 78 मामले दर्ज करने की जानकारी डीटीओ ने समिति सदस्यों को दी। उपायुक्त ने हिट एंड रन एवं अन्य सड़क दुर्घटनाओं के मामलों के निष्पादन में बेवजह विलंब नहीं करने को कहा। कहा कि दो माह में पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराएं।

उपायुक्त ने ट्राफिक डीएसपी व जिला परिवहन पदाधिकारी को सक्रिय वाहन जांच अभियान चलाने को निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि आदि ने सड़क – सुरक्षा से संबंधित स्थानीय समस्याओं को रखा, जिसका त्वरित निदान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

दो गुड सेमेरिटन को किया गया सम्मानित

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले दो गुड सेमेरिटन को समिति की बैठक के बाद प्रशस्ति पत्र देकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सम्मानित किया। गुड सेमेरिटन का नाम अमित कुमार सेन एवं आकाश कुमार दत्ता है। इन्हें बतौर पुरस्कार पांच हजार रुपए बैंक खाते में हस्तांतरित करने के लिए संबंधित सीएचसी को अनुशंसा किया गया है।

उपायुक्त ने दोनों से संवाद किया और दूसरों को भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने को कहा। जानकारी हो कि, अमित कुमार ने दो अगस्त को चंदनकियारी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में घायल एवं आकाश कुमार ने सितंबर माह में जैनामोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाया था।

मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पूनम मिंज, सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!