Hindi News

Bokaro: श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बढ़ी सुरक्षा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


Bokaro: सोमवार 22 तारीख को अयोध्या में श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे बोकारो में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस ने जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं। रविवार को टाउनशिप की सड़को पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। 22 जनवरी को बोकारो के विभिन्न मंदिरों में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

एसपी बोकारो प्रियदर्शी अलोक ने बताया कि सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे। इसे लेकर करीब 1100 महिला व पुरुष जवान (जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, होमगार्ड, एसआइएसएफ सहित अन्य एजेंसी) को जिले के हर क्षेत्र में तैनात किया गया है।

टाइगर मोबाइल के जवान को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। थाना के गश्तीवाहन को लगातार मंदिरों के आसपास की गतिविधियों की निगरानी करते रहेंगे। आवासीय क्षेत्र में रात को गश्ती बलों की संख्या बढ़ायी गयी है।

जिले के सभी मंदिरों में होनेवाले कार्यक्रम की सूची बना ली गयी है। सभी थाना को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके अलावे सुरक्षा को लेकर सादे लिबास में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी (महिला व पुरुष) की तैनाती रहेगी। जरूरत के अनुसार ड्रोन की मदद ली जायेगी। संदिग्ध सामान व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

भ्रामक मैसेज से बचें

जिला प्रसाशन ने आमजनता से भी शांति पूर्ण रहने की अपील की गयी है। बोकारो पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, विडियो इत्यादि सोशल मीडिया (Facebook/ Twitter (X)/WhatsApp/Instagram/Youtube) आदि पर पोस्ट, अपलोड, शेयर करने से बचें ताकि जिले में शांति व्यवस्था भंग न हो।

अगर किसी के पास आपके मोबाईल पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट आता है तो उसे अन्य नम्बर, सोशल मिडिया ग्रुप पर शेयर करने के बजाय पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर 8986660333 पर शेयर करें अथवा 100 डायल से सम्पर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायगी। 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!