Hindi News

Bokaro: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मजदुर मैदान में शुरू हुआ स्वदेशी मेला, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा


Bokaro: स्वदेशी जागरण मंच बोकारो की ओर से 22वां स्वदेशी स्वालम्बन मेला की शुरुआत शनिवार को मजदुर मैदान सेक्टर 4 में बड़े धूम-धाम से हुई। सात दिनों तक चलने वाले इस मेले में करीब 70 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।

Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बता दें, हर साल आयोजित होने वाले स्वदेश मेले का जिले वासियों को इंतजार रहता है। इस मेल के माध्यम से वह अपने पसंदीदा सामानों की खरीदारी कर देश को सबल बनाने में अपना आर्थिक योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं। मेले का उद्धघाटन बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ईडी वर्क्स बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।

सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पर्जन किया गया। उसके बाद सभासभागार में भारत माता की तस्वीर के निकट दिपप्रवज्जल कर मेले की विधिवत्त शुभारंभ किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 3सी की छात्रबृंद द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया।

स्वदेशी जागरण मंच बधाई का पात्र: ED, BSL
स्वदेशी के माध्यम से देश को सबलता प्रदान करने की जो सपना मंच ने 20 वर्ष पूर्व देखी थी। वह आज सफल होते दिख रही है। ऐसे दूरदृष्टा तपस्वी को शत-शत नमन। उपरोक्त कहना है बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ईडी वर्क्स वीरेंद्र कुमार तिवारी का। वे स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित सात दिवसीय 21 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि लघु उद्योग से जुड़कर के महिला एकल रूप से स्वावलंबन की ओर अक्सर हो रही है इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच बधाई का पात्र है।

लोकल फोर वोकल की प्रेरणा स्वदेशी जागरण मंच से मिली: Bokaro MLA
बोकारो विधायक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकल फोर वोकल की प्रेरणा स्वदेशी जागरण मंच से मिली जिससे आज भारत दुनिया के सिरमौर बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच वर्षों से यहां नित्य मेला लग रही है और स्वदेशी को मेल लगाने के लिए जो सहयोग की आवश्यकता होती है वह अपने स्तर से हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहे हैं और करते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी दीपक ने किया। स्वागत भाषण मेला संयोजक संजय बैध ने किया, मुख्य वक्ता मंच के अखिल भारतीय मेला प्रमुख सचिंद्र कुमार बरियार ने तथा अध्यक्षीय भाषण अमरेंद्र कुमार सिंह ने ने दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन मंच के जिला संयोजक कुमार संजय ने किया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!