Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: ढाई लाख रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगया छठ घाट, बेहतरीन लाइटिंग की तारीफ कर रहे लोग


Bokaro: आस्था के महापर्व छठ में पूरा बोकारो टाउनशिप जगमगा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार छठ घाटों और सड़को पर रौशनी और सजावट बेहतरीन है। लोग अच्छा महसूस कर रहे है। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने इस बार छठ घाटों और सड़को पर लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया है। बोकारो टाउनशिप के सड़को और घाटों पर ढाई लाख रंग-बिरंगी लाइटो की लड़ी लगाई गई है। इसके अलावा 423 अलग-अलग जगहों पर हैलोजन लाइट और 857 ट्यूब लाइट लगाई गई है। पर इस बेहतरीन लाइटिंग व्यवस्था पर चोरो की नजर पड़ गई है, जिससे बीएसएल अधिकारी परेशान भी है।

डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने इस बार छठ घाट की सजावट और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश ईडी पी एंड ए संजय कुमार को दिया था। जिसके बाद बीएसएल के टाउनशिप इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने पुरे शहर को रौशनी से भर दिया है। कुछ घाटों में जनरेटर भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार बीएसएल ने छठ में लाइटिंग का खर्च पिछले सालो से तीन गुना अधिक हुआ है। बीएसएल टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के जीएम इंचार्ज राजुल हलकरनी और उनकी टीम को छठ पर्व के अवसर पर अलर्ट पर रखा गया है।

बोकारो टाउनशिप के इन घाटों पर बीएसएल ने की है लाइटिंग –
बीएसएल के कुल 15 अलग-अलग घाटों पर लाइटिंग की है। जिसमें सेक्टर 4 का सूर्य सरोवर ,जग्गनाथ मदिर तालाब, अय्यप्पा मदिंर के बगल का तालाब, कूलिंग पोंड, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन, सेक्टर 12 के गरगा नदी में 5 छठ घाट, सेक्टर 6 में 4 घाट इत्यादि। इसके अलावा शहर के प्लांट गेट से लेकर नयामोड़, गांधी चौक, पतरकट्टा से एयरपोर्ट और लेक रोड के 2156 पोल पर लाइटो की लड़ी लगाई गई है। साथ ही टाउनशिप के छह गोलंबरो को भी रौशनी से सजाया गया है।

बीएसएल प्रबंधन सजावट में लगे बल्ब और तार चोरी से परेशान-
बीएसएल द्वारा लाखो रूपये खर्च कर छठ घाट और सड़को में लाइट चोरो के निशाने पर है। शनिवार को चोरो ने एडीएम से गांधी चौक के बीच में इलेक्ट्रिक पोल पर लगे ट्यूनी बल्ब के लड़ियो को चुरा लिया। एहि नहीं सूर्य मंदिर घाट पर लगे हाई मास्क लाइट के 25 मीटर केबल को काटकर चुरा लिया। टू टैंक गार्डन घाट से करीब दो दर्ज़न ट्यूब लाइट गायब हो गई और वहां लगे हाई मास्क लाइट से भी केबल चुराने की कोशिश की। बीएसएल इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की टीम ने आनन-फानन में सभी जगह वैकल्पिक व्यवस्था की।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!