Hindi News

Bokaro Township: दिवाली की रात 4 जगह दिखा आग का तांडव, रात भर मुस्तैद रहे फायर ब्रिगेड कर्मचारी


Bokaro: रविवार को दिवाली की रात शहर में आग लगने की चार घटनाएं हुईं। इनमें से तीन घटनाएं पटाखों और दीयों के कारण हुईं। एक के बाद एक लगातार चार आग लगने की घटनाओं से दमकल विभाग के पसीने छुटे गए। आग की सबसे बड़ी घटना सेक्टर-9/डी क्षेत्र में हुई, जहां वैशाली मोड़ सब्जी बाजार में लगभग डेढ़ दर्जन अस्थायी दुकानों जलकर खाक हो गई।

पहली आग की घटना सेक्टर 8 में –
बोकारो फायर स्टेशन के प्रभारी, बिनोद कुमार ने कहा कि, दिवाली की शाम आग लगने की चार घटनाएं हुईं, पहला मामला शाम 7:30 बजे सामने आया जब आग की लपटों ने गाडाबासा सेक्टर-8/ए में एक कचरा गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग को काबू करने में लगभग तीन घंटे लगे। गोदाम का मालिक जनार्दन यादव ने लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान बताया है।

दूसरी आग की घटना सेक्टर 11 में –
जब अग्निशमन दल कचरा गोदाम में लगी आग पर काबू पा रहा था, तभी एक और फ़ोन की घंटी फायर स्टेशन में बजी। जिसमें हरला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सेक्टर-11 में एक आवास में एलपीजी गैस रिसाव के कारण आग लगने की सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल वहां पहुंचा और आग पर काबू पा लिया।

तीसरी आग की घटना सेक्टर 9 में –
अभी सेक्टर 11 में दमकल विभाग आग बुझाने में लगा हुआ था की सेक्टर 9 सब्जी मंडी में भीषण आग लगने की सुचना अग्निशमन विभाग को मिली और दमकल वहां पहुंची। बिनोद कुमार ने बताया, सब्जी बाजार में लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें जल गईं, जिससे 11 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बोकारो स्टील प्लांट के दो सहित चार दमकल आग बुझाने में लगाया गया था। लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। आशंका है कि यह घटना पटाखे के कारण हुई है।

आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि घटनास्थल पर लगे ऊंचे-ऊंचे पेड़ जल गए। एक विक्रेता, शंकर ने घटना का विवरण साझा करते हुए कहा कि, हम दिवाली की पूजा कर रहे थे तभी हमने बाहर आग की लपटे देखी। हमने शोर मचाया। जब तक लोग पानी की बाल्टियाँ लेकर इकट्ठा हुए, आग विकराल हो चुकी थी। हम खुद को बचाने के लिए बाहर भागे।

चौथी की घटना घटना सेक्टर 12 दुंदीबाग़ में –
चौथी आग लगी की घटना सेक्टर-12 स्थित दुंदीबाग मार्केट में हुई। जहां राजेश कुमार के आलू गोदाम में आग लग गयी। अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में यहां दो घंटे लगे। जिसमें लगभग 20,000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सोमवार सुबह करीब तीन बजे अग्निशमन कर्मी वापस फायर स्टेशन लौटे पर लौट आए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!