Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में टक्कर हो रही शानदार, इस खिलाड़ी ने 49 बॉल में मारे 15 चौके


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का अंतर- विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जबरदस्त हो रहा है। क्रिकेट के मैदान में बीएसएल के विभिन्न विभागों की टीमें आपस में टकरा रही है। प्लेयर्स जीत के लिए अपनी हर ताकत झोंके हुए है।

इसी क्रम में प्रोजेक्ट-फाइनेंस विभाग और आयरन जोन के बीच क्रिकेट स्टेडियम में अच्छा मैच हुआ। प्रोजेक्ट-फाइनेंस विभाग ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 156 रन बनाये और मैच 44 रन से जीत लिया। आयरन जोन 19 ओवर तीन गेंदों में 112 रन पर ही सिमट गई।

इस पुरे मैच में ज्ञान प्रकाश, उज्जवल वत्स और ए के सुधांशु की बैटिंग में तूती बोली। ज्ञान प्रकाश ने 49 बॉल में 67 रन बनाये, 15 चौके मारे। वही ए के सुधांसु ने 20 बॉल में पांच चौके लगाए। एहि नहीं मैच में अनिमेष और धर्मेंद्र कुमार ने 3-3 विकेट लिए।

बता दें, इस टूर्नामेंट में चार ग्रुप में बीएसएल के अलग-अलग विभागों के कुल 16 टीम भाग ले रहें हैं। 18 फरवरी को आयोजित मैचों में आयरन ज़ोन ने मिल्स-02 की टीम को 8 विकेट से पराजित किया था। जबकि उसी दिन आयोजित अन्य मैच में एसआरयू की टीम ने प्रोजेक्ट्स- फ़ाइनेंस की टीम को 4 विकेट से पराजित किया था।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि बुधवार को हुए पी.एंड.ए और कोक ओवन के बीच मैच भी शानदार रहा। कोक ओवन की टीम ने 19 ओवरों में ही 137 रन बना कर मैच जीत लिया। बढ़िया खेल हुआ। कोक ओवन के बैट्समैन ने बिना प्रेशर लिए पुरे जज्बे से खेला।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!