Hindi News Politics

सीएम हेमंत सोरेन: लोगों को जाति-धर्म पर बाँटने का काम करते हैं विपक्ष के लोग, यह कौन सा मुद्दा है? इससे क्या पेट भरता है?


Bokaro: डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर राजनितिक पार्टिया अपनी ताकत झोकना शुरू कर चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार डुमरी में चुनावी दौरा कर रहे है। झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में लोगो को वोट डालने की अपील कर रहे है। साथ ही विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भी जमकर बोल रहे है। 

रविवार को डुमरी विधानसभा उपचुनाव सभा में सम्बोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा-आजसू वाले येन-केन-प्रकारेण राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो षड्यंत्र कर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करते हैं। यह भारत देश और झारखण्ड प्रदेश, वीरों की धरती है। इन षड्यंत्रकारियों को जड़ समेत उखाड़ फेंकने का हम काम करेंगे। लोगों को जाति-धर्म पर बाँटने का काम करते हैं विपक्ष के लोग। यह कौन सा मुद्दा है? इससे क्या नौकरी मिलती है? इससे क्या पेट भरता है? इससे महंगाई घटती है क्या? विचित्र वातावरण कर दिया है इन लोगों ने देश में।

वह तो आप लोगों का आशीर्वाद है कि 2019 में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंक झारखण्डियों की सरकार बनाने का हम लोगों ने काम किया। 2019 से पहले देखिए यहाँ कितना मॉब लिंचिंग होता था। आज जिस अमन-चैन के साथ हम लोग जी रहे हैं इसी से विपक्ष को दिक्कत हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं देख रहा हूँ कि यह जनसैलाब देखकर विपक्ष का प्रचार गाड़ी भी यहीं इधर से उधर घूम रहा है। लोगों को दिग्भ्रमित करने और कोई काम नहीं करने के लिए ही विपक्ष के लोग जाने जाते हैं। मैं तो इन्हें भी आमंत्रित करता हूँ कि यह भी अपनी गाड़ी किनारे लगा लें और ध्यान से हमारी बातें सुनें।

सीएम ने कहा कि मैंने मीडिया में पढ़ा कि उपचुनाव में छापेमारी के दौरान लाखों रुपया पकड़ा गया और यह भी बताया जा रहा है कि वो पैसा विपक्षियों का था। लिफाफे में पैसा भरकर चूल्हा प्रमुखों को शायद पैसा देने के लिए यह तैयारी कर रहे हैं। कोई बात नहीं, वैसे भी पूँजीपतियों और पैसे वाले इन विपक्ष के लोगों से लड़ने का हमारा पुराना इतिहास रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरुजी के नेतृत्व और अनगिनत लोगों की शहादत और संघर्ष की सीख झामुमो के सिपाहियों की रगों में है। हम मान-सम्मान और स्वाभिमान से लड़ने वाले लोग हैं। जबकि विपक्ष पैसे के बदौलत चुनाव लड़ता है और चुनाव में लोगों को दिग्भ्रमित करता है। पैसे से खरीदे हुए वोट को यह पूँजीपतियों को बेच देते हैं। यही कारण है कि आज देश की संपत्तियों को यह लोग पूँजीपतियों को बेचने में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि घर का नालायक बेटा जो कुछ कमाता नहीं है, वह अपने घर-परिवार की पूँजी, गहना-जेवर सब बेच देता है। इसी तरह के यह विपक्ष के लोग हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चूल्हा प्रमुख के नाम पर विशेष रूप से महिलाओं को टार्गेट करने में यह लोग लगे हुए हैं। लिफाफे में पैसा देकर वोट खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी माताओं-बहनों से आग्रह करता हूँ कि आप उस लिफाफे से बच कर रहिएगा। आपको पता है, आप घर-द्वार चलाते हैं, आज महंगाई कितना ज्यादा बढ़ गया है।

आज गैस सिलिंडर जैसी हर एक चीज का दाम आसमान छू रहा है। कल वो दिन न देखना पड़े कि यह लोग हाथ में कटोरा लेकर जनता को सड़क पर बैठने को मजबूर कर दें। इसी लड़ाई को लेकर हमने इंडिया गठबंधन बनाया है। 2024 में भाजपा-आजसू को राज्य और दिल्ली-दोनों से खदेड़ा जाएगा।

स्व जगरनाथ महतो जी ने हर समाज और व्यक्ति के लिए ऐसी लम्बी लकीर खींची है कि विपक्ष में बैठे लोगों को उनके बराबर आने में सात जनम लेना पड़ेगा। आप सभी को काफी सचेत रहना है। विपक्ष के लोग अंतिम समय तक पैसे की ताकत दिखाने का काम करेंगे। लेकिन हम लोग बड़े भाई जगरनाथ महतो जी के उस ताकतवर चेहरे को याद कर अपना वोट डालेंगे।

बड़े भाई जगरनाथ महतो जी झारखण्डी अस्मिता को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। कोरोना जैसी महामारी में हमने हमारे दो-दो मंत्रियों को खोया। लाख मना करने के बावजूद वो जनता की सेवा करते रहे। कहा जाता है कि इंसान का शरीर मर जाता है मगर उसका कर्म कभी नहीं मरता। जब तक झारखण्ड राज्य रहेगा, टाइगर जगरनाथ महतो जी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

बोकरो में स्व जगरनाथ महतो जी के नाम से अस्पताल बनाया जाएगा। यहाँ भी डिग्री कॉलेज का नाम हमने स्व जगरनाथ महतो जी के नाम पर रखा है। आज राज्य भर में उत्कृष्ट विद्यालायों को बनाया जा रहा है। आपके विधानसभा में भी उत्कृष्ट विद्यालय बना है। डुमरी विधानसभा में नेतरहाट की तर्ज़ पर स्कूल बनेगा, यह निर्णय भी हमने लिया है।

वंचित समाज के युवाओं को सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा के लिए हम विदेश भेजने का काम कर रहे हैं। डुमरी विधानसभा के अलारगो पंचायत से भी एक युवा को हम पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!