Education

DPS, Bokaro: इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में नौवीं कक्षा के अभिनीत को स्वर्ण पदक


Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो के नौवीं कक्षा के छात्र अभिनीत शरण ने सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड चैलेंज (एसआईएमओसी) में स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
24 जुलाई 2021 को आयोजित अंतिम चरण की परीक्षा का परिणाम हाल ही घोषित हुए हैं। SIMOC में परीक्षा के तीन खंड शामिल थे-मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता (व्यक्तिगत), मैथ मास्टर माइंड प्रतियोगिता और माइंड स्पोर्ट्स चैलेंज (टीम-आधारित)। अभिनीत ने पहले दौर अर्थात् मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया जबकि दूसरे दौर मैथ मास्टर माइंड प्रतियोगिता और तीसरे दौर यानी माइंड स्पोर्ट्स चैलेंज में उनकी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में सिंगापुर और एशियन स्कूल के मैथ ओलंपियाड (एसएएसएमओ) के पहले स्तर में एक व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करते हुए, अभिनीत ने दूसरे स्तर यानी सिमोक में 34 अन्य छात्रों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अर्हता हासिल की। उल्लेखनीय है कि अभिनीत झारखंड के एकमात्र छात्र हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने अभिनीत की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों को न केवल राष्ट्रीय कैनवास पर बल्कि वैश्विक मंच पर भी चमकते हुए देखकर उन्हें काफी प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर अभिनीत ने विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!