Bokaro Steel Plant (SAIL)

बीएसएल में अधिकारियों के लिए आयोजित हुआ “लर्न फ्रॉम ईच अदर”


Bokaro: बोकारो निवास के कोंफ्रेस हॉल में बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सेल के विभिन्न संयंत्रो के अधिकारियों के लिए “एक्सलेरेटिंग स्किल डेवलपमेंट थ्रू रिकोग्निशन ऑफ़ प्रायर लर्निंग (RPL) एंड अप्रेंटिसशिप  ट्रेनिंग’ विषय पर लर्न फ्रॉम इच अदर (LEO) नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने आरपीएल एवं अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इन दोनों ही प्रशिक्षणों को गवर्नमेंट के गाइड लाइंस के अनुसार पालन करने की सन्देश दिया.

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (कारपोरेट एचआरडी) संजय उपाध्याय ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सेल के सभी संयंत्रो मे हो रहे आरपीएल एवं अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से जुड़े गतिविधियो की जानकारी दी. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने सामूहिक विचार मंथन कर एक्शन प्लान  बनाया तथा उसका प्रस्तुतीकरण किया.

आरम्भ में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. अधिशासी निदेशक (संकार्य)  बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं),  सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस), जयदीप दास गुप्ता, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, आर मुनी राजु, अधिशासी निदेशक (एचआरडी-एमटीआई) श्री संजीव कुमार सहित बीएसएल के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबन्धक (मासंवि) श्री अमित आनंद ने, प्रोग्राम ब्रीफिंग महाप्रबंधक (मासंवि नीता बा तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मासंवि) देवाश्री टोप्पो ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!