Hindi News

Bokaro Airport के मुद्दे पर 5 मिनट तक विधानसभा में बोलते रहे विधायक, बूचड़खाना हटाने को भी कहा


Bokaro: भाजपा के बोकारो विधायक बिरंची नारायण का स्वर आज फिर विधानसभा में गुंजा. विधायक सदन में बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) से उड़ान सेवा शुरू कराने को लेकर 5 मिनट तक बोलते रह गए. उन्होंने सदन में उड़ान सेवा शुरू होने में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार का सहयोग मांगा. Video नीचे 

जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने आने वाले साल के जनवरी माह में खुद बोकारो एयरपोर्ट का दौरा कर हो रही रुकावट को दूर करने की बात सदन में कहीं. विधायक ने सदन को बताया कि भारत सरकार का बोकारो एयरपोर्ट शुरू कराने को लेकर सारा काम पूरा हो चुका है, अब जो काम बचा है वह राज्य सरकार का है.

विधायक ने बताया कि एयरपोर्ट से सटे बूचड़खाना को हटाने में राज्य सरकार सहयोग करें. क्योंकि बूचड़खाने के वहां रहने से आसमान में चील कौवा का खतरा बना रहता है, जिससे उड़ान में दिक्कत आती है. उन्होंने पेड़ काटने और समाप्त हो चुके अमूल्य को फिर पुनर्जीवित करने की बात भी सदन में कहीं. विधानसभा का Video:

विधायक बिरंजी नारायण ने सदन को बताया कि बोकारो एयरपोर्ट बोकारो वासियों का बहुत पुराना सपना है. 2018 में बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की शुरुआत भारत सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत कर दी गई थी. उसी साल देवघर एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया गया था पर वहां उड़ान सेवा चालू हो गई और बोकारो पीछे रह गया.

उन्होंने कहा बोकारो एयरपोर्ट शुरू करने के लिए डीजीसीए लाइसेंस की आवश्यकता है. जिसके लिए सरकार का सहयोग अति आवश्यक है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!