Crime Hindi News

बस स्टॉप में बच्ची के आने का इंतज़ार कर रही BSL के महिला अधिकारी के साथ अश्लील हरकत, FIR दर्ज़


Bokaro: शहर के सेक्टर 3 A इलाके में रहनेवाली बीएसएल (BSL) की महिला अधिकारी (42) के साथ एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत करते हुए उसे अपने कार के अंदर खींचने का प्रयास किया है पर सफल नहीं हो पाया। महिला बहादुरी से उससे झुझते रही और चिल्लाती रही। जिसके बाद आसपास के लोग उसको बचाने के लिए दौड़े। जिसको देखकर आरोपी अपनी कार में बैठकर फरार हो गया। यह घटना तब घटी जब महिला घर के पास के बस स्टॉप में अपने बेटी को स्कूल से आने का इंतेज़ार कर रही थी। घटना में पीड़ित महिला के गले, चेहरे और हाथ में चोट लगी है। इस घटना के बाद से महिला का पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। आरोपी फरार है।

सिटी थाना इंचार्ज मोहम्मद रुस्तम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज़ कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है। आरोपी की पहचान हो गई है और उसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीड़ित महिला बीएसएल (BSL) प्लांट में जूनियर ऑफिसर पद में कार्यरत है। उनके पति भी वरीय सरकारी अधिकारी है और दूसरे राज्य में पोस्टेड है। महिला अपने दो बच्चियों के साथ रहती है। वह हरदिन लंच टाइम में अपने बच्चियों को स्टॉप से लेकर उन्हें घर पंहुचा कर वापस काम में चली जाया करती है।

क्या है मामला ?
पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को बताया गया कि शुक्रवार को करीब 1.30 बजे दोपहर को वह बस स्टॉप में खड़ी होकर अपनी बेटी का इतंजार कर रही थी। वह स्कूटी से स्टॉप गई थी। उसी समय एक काले रंग की कार पास में आकर खड़ी हुई। उसमे बैठे आरोपी ने उसे बुलाया। जैसे ही वो थोड़ा पास गई तो आरोपी गलत लहजे में उसे कुछ बोलने लगा तो वह डर से वह पिछे हट गयी।

आसपास किसी को नहीं पाकर वह आरोपी कार से उतरकर उसे पकड़ लिया और मारपिट करते हुए उसे कार के तरफ खिचने लगा। वह किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर भागने लगी तो उसने उसे गिरा दिया और अश्लील हरकत की। पर वह हिम्मत नहीं हारी और चिल्लाने लगी जिसके बाद अगल बगल के लोग आवाज़ सुनकर दौड़े। लोगो को देखकर वह गाड़ी में बैठा और उसकी स्कूटी गिराते हुए भाग गया।

उक्त घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाही शुरू की। महिला ने कहा मुझे अभी तक नहीं पता चला की वह व्यक्ति ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। मुझे गाड़ी में खींचने के पीछे उसकी क्या मंशा थी ? हलाकि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे तलाश रही है।

BSOA अध्यक्ष – ए के सिंह 

इस घटना को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) जल्द से जल्द पुलिस प्रसाशन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करती है। पीड़ित अधिकारी को न्याय मिलना ही चाहिए। इस घड़ी में पूरा बीएसएल परिवार हमारे अधिकारी के साथ है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!