Hindi News

बोकारो विधानसभा क्षेत्र ELC Future Voter से संबंधित बैठक सम्पन्न


Bokaro: अनुमंडल परिसर चास स्थित कार्यालय कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो सह अनुमण्डल पदाधिकारी, चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में दिनांक 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ELC Future Voter, ELC New Voter, Chunav Pathshala एवं Voter Awareness Forum को सक्रिय करने तथा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को संचालित करने के उद्देश्य से बैठक की गई।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधिक्षक नूर आलम खा, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, चास, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, चास एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36-बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उपस्थित थे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि ELC Future Voter, ELC New Voter, Chunav Pathshala एवं Voter Awareness Forum को सक्रिय करने हेतु विभिन्न जागरूकता संचालित किया जाय ताकि 36- बोकारो विधानसभा के ELCS, चुनाव पाठशाला एवं Voter Awareness Forum के लक्ष्य को ससमय पूरा किया जा सके।

■ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष में 04 अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर है-

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो अनुमण्डल पदाधिकारी, चास द्वारा ELC Future Voter, ELC New Voter, Chunav Pathshala एवं Voter Awareness Forum को सक्रिय करने तथा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को संचालित करने हेतु बताया गया, जो है :-

1. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष में 04 अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर है।

2. प्रत्येक साल की उक्त तिथि में से किसी भी तिथि को एक पात्र नागरिक, जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेगा वह भी प्रारूप प्रकाशन की तिथि से अग्रिम रूप में प्रपत्र 6 में मतदाता सूची में अपना नाम निबंधन करने हेतु आवेदन दे सकता है।

3. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निबंधन की प्राप्ति हेतु +2 विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में दावा एवं आपति अवधि के दौरान साप्ताहिक कैंप लगाकर निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ योग्य नागरिकों का निबंधन करने का निदेश दिया गया था। परन्तु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बाद भी VHA ( Voter Helpline App) एवं www.voterportal.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता पंजीकरण की संख्या में यथानुरूप वृद्धि नहीं हुई है।
इस संदर्भ में दावा एवं आपत्ति अवधि के दौरान मतदाता सूची में निबंधन हेतु अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निम्न कार्रवाई करने का निदेश दिया गया :-

◆ सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता पंजीकरण डेस्क स्थापित किये जाये। मतदाता पंजीकरण डेस्क में हेल्प डेस्क मैनेजर एवं अन्य कर्मियों को लगाया जाय जो योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु मौके पर ही विधिवत् VHA ( Voter Helpline App) एवं www.voterportal.eci.gov.in के माध्यम से आवेदन समर्पित कर दे।

◆ यदि मुद्रित प्रपत्र 6 को वितरित करना आवश्यक समझा जाता है तो इसे विद्यार्थियों के मध्य वितरित कर दें तथा भरा हुआ प्रपत्र वापस प्राप्त करते हुए इनका Digitization तथा निस्तार हेतु अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

◆ शैक्षणिक संस्थानों में कैंप के दौरान Missing voters तथा विद्यार्थियों के Family Members को भी आच्छादित किया जाय।

*◆ Voter Helpline App हेतु Do It Yourself (DIY) Camp का आयोजन किया जाय। उक्त कैंप में VHA के माध्यम से निबंधन हेतु Campus Ambassadors, Nodal Officers, HDM (Help Desk Manager) को सहयोग
हेतु लगाया जाय।*

◆ 36- बोकारो विधानसभा अन्तर्गत सभी सरकारी / गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों की सूची के साथ विद्यालय में वैसे विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायी जाय जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है या भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष में 04 अर्हता तिथियों (यथा 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर) में से किसी भी तिथि को विद्यार्थी अपनी 18 वर्ष की अर्हता पूरी कर लेता विद्यार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

◆ 36- बोकारो विधानसभा अन्तर्गत सभी सरकारी / गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में पदाधिकारी नियुक्त नहीं है या जहाँ नोडल पदाधिकारी नियुक्त है उसकी वस्तुस्थिति से हुए नोडल पदाधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाईल नं० उपलब्ध कराने का निदेश दिया

◆ प्रत्येक विद्यालय / कॉलेज में Sveep कार्यक्रम का आयोजन किया जाय।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!