Hindi News

Bokaro: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पोली क्निनिक व अटल क्लिनिक और भी बेहतर करने का आदेश


Bokaro: सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक की गई।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला स्वस्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों, चास नगर निगम, आईसीडीएस, नगर परिषद फुसरो , पेयजल एवं स्वछता विभाग, FOGSI विभाग , बोकारो जनरल अस्पताल, डब्लूएचओ, पी.एस.आई. इण्डिया व पार्थ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में मजरुर रहमान खान एवं मनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन PSI इंडिया के द्वारा सभी विभाग के प्रतिनिधिओं को एक ही अभिसरण मंच पर लेन की भूमिका निभाई। साथ ही इस बैठक का लक्ष्य और उदेश्य के बारे में समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराया ताकि शहरी गरीब एवं मलिन वर्गियों के स्वास्थ्य में सुधार ला पाए।

■ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पोली क्निनिक व अटल क्लिनिक को और भी बेहतर करना है-

अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन वस्तियों के लोगो तक स्वस्थ्य सेवाए विभिन्न माध्यम जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पोली क्निनिक व अटल क्लिनिक के माध्यम से दी जा रही है। उसे और भी बेहतर करना है। साथ ही जिन संस्थान में पेयजल एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध नही है। वहां इसकी सुविधा जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा।

■ शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की हर सुविधा बेहतर हो सके-

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन बस्तियों की मैपिंग किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से जल्द से जल्द होनी चाहिए। ये बैठक प्रत्येक तिमाही में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कराते हुए करें। साथ ही इन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की हर सुविधा बेहतर हो सके।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्धारा कहा गया की इस पखवारा में सभी UPHC में परिवार नियोजन के चॉइस के लिय बास्केट ऑफ चॉइस होनी चाहिए और पुरुषो की भागीदारी बढ़नी चाहिए साथ ही समस्त UPHC में IUCD के उपकरण उपलब्ध करने का निर्देश दिया

जिला प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निवेदिता ने कहा अपना सभी प्राइवेट क्लिनिक के माध्यम से जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त परिवार नियोजन के समस्त अस्थाई विधि को नि:शुल्क वितरण करने को निर्णय लिया ।

बैठक की समाप्ति DLO, Dr. SAILENA TUDU के धन्यवाद ज्ञापन के साथ की गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!