Hindi News

पंचायत चुनाव: बोकारो के 9 प्रखंडो में इस प्रकार होगी निर्वाचन की प्रक्रिया


Bokaro: प्रथम चरण में गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड, द्वितीय चरण में बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंड, तृतीय चरण में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड और चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में होगा मतदान।

त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए 31 पदों पर, पंचायत समिति सदस्य के लिए 2994 पदों पर, मुखिया के लिए 249 पदों पर और वार्ड सदस्यों के लिए 2,958 पदों पर होगा निर्वाचन पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्व से शुरू है, सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, सभी कोषांगों को सक्रिय रूप से कार्य करने को कहा गया है।

कुल 11 लाख 27 हजार 824 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, जिसमें पुरूष मतदाता 5 लाख 86 हजार 002 एवं महिला मतदाता 5 लाख 41 हजार 815 एवं अन्य मतदाता 07 हैं। इस प्रकार होगी निर्वाचन की प्रक्रिया

■ पहला चरण-

निर्वाचन सूचना प्रकाशन की तिथि – 16 अप्रैल, 2022
नामांकन की अंतिम तिथि – 23 अप्रैल, 2022
नामांकन पत्रों की जांच – 25-26 अप्रैल, 2022
नाम वापसी की तिथि – 27-28 अप्रैल, 2022
चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि – 29 अप्रैल, 2022
मतदान की तिथि – 14 मई, 2022
मतगणना की तिथि -17 मई, 2022

■ दूसरा चरण

निर्वाचन सूचना प्रकाशन की तिथि – 20 अप्रैल, 2022
नामांकन की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल, 2022
नामांकन पत्रों की जांच – 28-30 अप्रैल, 2022
नाम वापसी की तिथि – 2 मई, 2022
चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि – 4 मई, 2022
मतदान की तिथि – 19 मई, 2022
मतगणना की तिथि -22 मई, 2022

■ तीसरा चरण

निर्वाचन सूचना प्रकाशन की तिथि – 25 अप्रैल, 2022
नामांकन की अंतिम तिथि – 2 मई, 2022
नामांकन पत्रों की जांच – 4-5 मई, 2022
नाम वापसी की तिथि – 6-7 मई, 2022
चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि – 9 मई, 2022
मतदान की तिथि – 24 मई, 2022
मतगणना की तिथि -31 मई, 2022

■ चौथा चरण

निर्वाचन सूचना प्रकाशन की तिथि – 29 अप्रैल, 2022
नामांकन की अंतिम तिथि – 6 मई, 2022
नामांकन पत्रों की जांच – 7-9 मई, 2022
नाम वापसी की तिथि – 10-11 मई, 2022
चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि – 12 मई, 2022
मतदान की तिथि – 27 मई, 2022
मतगणना की तिथि -31 मई, 2022


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!