Hindi News

बोकारो के 2958 बूथों पर चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव- हर पंचायत का पूरा ब्योरा पढ़े…..


Bokaro: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद रविवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के 2,958 मतदान केंद्रों पर चार चरणों में त्रीस्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्य किया जाएगा।

प्रथम चरण में गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड, द्वितीय चरण में बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंड, तृतीय चरण में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड और चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण में मतदान 14 मई को एवं मतगणना 17 मई को, दूसरे चरण में मतदान 19 मई को एवं मतगणना 22 मई को, तीसरे चरण में मतदान 24 मई को एवं चौथे चरण में मतदान 27 मई को होगा। वहीं, तीसरे और चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी। त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए 31 पदों पर, पंचायत समिति सदस्य के लिए 2994 पदों पर, मुखिया के लिए 249 पदों पर और वार्ड सदस्यों के लिए 2,958 पदों पर निर्वाचन कार्य होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक चरण के लिए निर्धारित तिथि वार नाम निर्देशन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी पदों जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि के लिए अलग – अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर पूर्व से ही तैयारियां शुरू है। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सभी कोषांगों को सक्रिय कार्य निष्पादन को कहा गया है। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है,केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है,जहां कुछ कमियां है उसे दुरूस्त किया जा रहा है।

त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 11 लाख 27 हजार 824 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 05 लाख 86 हजार 002 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 05 लाख 41 हजार 815 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 07 है। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने निर्वाचन कार्य में सुरक्षा/विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां होने की बात कहीं। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों व सामान्य मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेगी।

-ः प्रथम चरण:-

(14 मई को एवं मतगणना 17 मई)

प्रखण्ड – गोमिया एवं पेटरवार

आयोग द्वारा निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम:-

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख 16.04.2022 (शनिवार)
– नाम निर्देषन करने के लिए अंतिम तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 23.04.2022 (शनिवार)
– नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 25.04.2022 (सोमवार) एवं 26.04.2022 (मंगलवार)
– अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 27.04.2022 (बुधवार) एवं 28.04.2022 (गुरूवार)
– निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) 29.04.2022 (शुक्रवार)
– मतदान की तारीख (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 14.05.2022 (शनिवार)
– मतगणना की तारीख (प्रातः 8.00 बजे से) 17.05.2022 (मंगलवार)

निर्वाची पदाधिकारियों की सूची:-

– जिला परिषद सदस्य पद (प्रखण्ड-गोमिया एवं पेटरवार):- श्री अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त
चास नगर निगम।
– पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-गोमिया) ः- श्री अनंत कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी,
बेरमो (तेनुघाट)।
– पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-पेटरवार) ः- श्री जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास।
– मुखिया पद (प्रखण्ड-गोमिया) ः- श्री संदीप कुमार टोपनो, अंचल अधिकारी, गोमिया।
– मुखिया पद (प्रखण्ड-पेटरवार) ः- श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, पेटरवार।
– ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-गोमिया) ः- श्री कपिल कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,
पंचायत-हुरलंुग, ब़ड़की सिधावारा, चतरोचट्टी, गोमिया।
बड़की चिदरी, कर्रीखुर्द, लोधी, चुट्टे, पचमो,
तिलैया, सियारी, खम्हरा, ससबेड़ा पूर्वी,
ससबेड़ा पष्चिमी, पलिहारी गुरूडीह, गोमिया,
हजारी, स्वांग उत्तरी, स्वांग दक्षिणी

– ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-गोमिया) ः- श्री सत्येन्द्र नारायण पासवान, कार्यपालक दण्डा0,
पंचायत- कथारा, बांध, साड़म पूर्वी, अनुमण्डल कार्यालय, बेरमो (तेनुघाट)।
साड़म पष्चिमी, झिरके, सरहचिया, होसिर पूर्वी,
होसिर पष्चिमी, तुलबुल, कोदवाटांड़, ललपनिया,
टिकाहारा, कुन्दा, बारीडारी, कण्डेर, महुआटांड़,
धवैया, बड़की पुन्नू
अपपपण् ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-पेटरवार) ः- श्री शैलेन्द्र कुमार चौरसिया,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पेटरवार।

निर्वाचन क्षेत्रों की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड ग्राम पंचायतों की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या जिला परिशद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
1 गोमिया 36 462 5 46 36 462
2 पेटरवार 23 264 3 26 23 264
कुल:- 59 726 8 72 59 726

मतदाताओं की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड मतदाताआंे की संख्या
पुरूश महिला तृतीय लिंग कुल
1 गोमिया 90107 82104 0 172211
2 पेटरवार 51689 48402 0 100091
कुल:- 141796 130506 0 272302

========================================

-ःद्वितीय चरण:-

(मतदान 19 मई को एवं मतगणना 22 मई)

प्रखण्ड – बेरमो, कसमार एवं जरीडीह

1. आयोग द्वारा निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम:-

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख 20.04.2022 (बुधवार)
– नाम निर्देषन करने के लिए अंतिम तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 27.04.2022 (बुधवार)
– नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 28.04.2022 (गुरूवार) से
30.04.2022 (शनिवार)
– अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 02.05.2022 (सोमवार)
– निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) 04.05.2022 (बुधवार)
– मतदान की तारीख (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 19.05.2022 (गुरूवार)
– मतगणना की तारीख (प्रातः 8.00 बजे से) 22.05.2022 (रविवार)

2. निर्वाची पदाधिकारी की सूची:-

जिला परिषद सदस्य पद (प्रखण्ड-बेरमो) ः- श्री अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त,
चास नगर निगम।

जिला परिषद सदस्य पद ः- सादात अनवर, अपर समाहर्ता, बोकारो।
(प्रखण्ड-कसमार एवं जरीडीह)
पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-बेरमो) ः- श्री अनंत कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी,
बेरमो (तेनुघाट)।
पंचायत समिति सदस्य पद ः- श्री जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्Ÿाा, चास।
(प्रखण्ड-कसमार एवं जरीडीह)
मुखिया पद (प्रखण्ड-बेरमो) ः- श्री मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, बेरमो।
मुखिया पद (प्रखण्ड-कमसार) ः- श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, अंचल अधिकारी, कसमार।
मुखिया पद (प्रखण्ड-जरीडीह) ः- श्री नरेष कुमार रजक, अंचल अधिकारी, जरीडीह।
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-बेरमो) ः- श्रीमती मधु कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेरमो।
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-कसमार) ः- श्री विजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कसमार।
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-जरीडीह) ः- श्री उज्जवल कुमार सोरेन,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जरीडीह।

निर्वाचन क्षेत्रों की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड ग्राम पंचायतों की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या जिला परिशद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
1 बेरमो 19 201 2 20 19 201
2 कसमार 15 182 2 18 15 182
3 जरीडीह 17 210 2 21 17 210
कुल:- 51 593 6 59 51 593

4. मतदाताओं की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड मतदाताआंे की संख्या
पुरूश महिला तृतीय लिंग कुल
1 बेरमो 38680 36068 0 74748
2 कसमार 35521 33897 0 69418
3 जरीडीह 41731 39883 0 81614
कुल:- 115932 109848 0 225780
================================
-ःतृतीय चरण:-

(24 मई को एवं मतगणना 31 मई)

प्रखण्ड – नावाडीह एवं चन्द्रपुरा
1. आयोग द्वारा निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम:-

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाषन की तारीख 25.04.2022 (सोमवार)
– नाम निर्देषन करने के लिए अंतिम तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 02.05.2022 (सोमवार)
– नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 04.05.2022 (बुधवार) एवं
05.05.2022 (गुरूवार)
– अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 06.05.2022 (षुक्रवार) एवं
07.05.2022 (शनिवार)
– निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) 09.05.2022 (सोमवार)
– मतदान की तारीख (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 24.05.2022 (मंगलवार)
– मतगणना की तारीख (प्रातः 8.00 बजे से) 31.05.2022 (मंगलवार)

2. निर्वाची पदाधिकारियों की सूची:-
जिला परिषद सदस्य पद ः- श्री अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त,
(प्रखपण्ड-नावाडीह एवं चन्द्रपुरा) चास नगर निगम।
पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-नावडीह) ः- श्री जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास।
पंचायत समिति सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्द्रपुरा) ः- श्री अनंत कुमार, अुनमण्डल पदाधिकारी,
बेरमो (तेनुघाट)
मुखिया पद (प्रखण्ड-नावाडीह) ः- श्री अषोक सिन्हा, अंचल अधिकारी, नावाडीह
मुखिया पद (प्रखण्ड-चन्द्रपुरा) ः- श्री संदीप कुमार मधेषिया, अंचल अधिकारी, चन्द्रपुरा
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-नावाडीह) ः- श्री संजय षांडिल्य, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,
नावाडीह
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्द्रपुरा) ः- श्रीमती रेणु बाला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,
चन्द्रपुरा

3. निर्वाचन क्षेत्रों की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड ग्राम पंचायतों की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या जिला परिशद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
1 नावाडीह 24 275 3 28 24 275
2 चन्द्रपुरा 23 265 3 26 23 265
कुल:- 47 540 6 54 47 540

4. मतदाताओं की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड मतदाताआंे की संख्या
पुरूश महिला तृतीय लिंग कुल
1 नावाडीह 52618 49108 0 101726
2 चन्द्रपुरा 50636 45512 0 96148
कुल:- 103254 94620 0 197874

========================================
-ःचतुर्थ चरण:-

( 27 मई को होगा एवं मतगणना 31 मई)

प्रखण्ड – चास एवं चन्दनकियारी

1. आयोग द्वारा निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम:-

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख 29.04.2022 (षुक्रवार)
– नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 06.05.2022 (षुक्रवार)
– नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 07.05.2022 (षनिवार) एवं
09.05.2022 (सोमवार)
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 10.05.2022 (मंगलवार) एवं
11.05.2022 (बुधवार)
निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख (पूर्वाह्न 11.00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) 12.05.2022 (गुरूवार)
मतदान की तारीख (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) 27.05.2022 (शुक्रवार)
मतगणना की तारीख (प्रातः 8.00 बजे से) 31.05.2022 (मंगलवार)

2. निर्वाची पदाधिकारियों की सूची:-

जिला परिषद सदस्य पद ः- सादात अनवर, अपर समाहर्ता, बोकारो।
(प्रखण्ड-चास एवं चन्दनकियारी)

पंचायत समिति सदस्य पद ः- श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,
(प्रखण्ड-चास एवं चन्दनकियारी) अनुमण्डल पदाधिकारी, चास।
मुखिया पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्री दिलीप कुमार अंचल अधिकारी, चास।
पंचायत-मानगो, कनारी प0, गोडाबाली उ0,
गोडाबाली द0, माराफारी पुनर्वास, नरकेरा पुनर्वास,
करहरिया, राधानगर, चैनपुर, सुनता, सिजुआ,
हैसाबातू प0, हैसाबातू पू0, बांसगोडा प0,
बांसगोडा पू0,रितुडीह, उकरीद, सतनपुर, घटियाली प0,
घटियाली पू0, सोनाबाद, नारायणपुर, नावाडीह,
कालापत्थर, रानीपोखर, भतुआ, पुपुनकी

मुखिया पद (प्रखण्ड-चास) ः-

श्रीमती छविवाला बारला, कार्यपालक दण्डाधिकारी,
पंचायत-कुम्हरी, बेलूंजा, बिजुलिया, चन्दाहा, बोकारो।
मधुनिया, अलकुषा, ब्राम्हणद्वारिका, बाधाडीह,
खमारबेंदी, काण्ड्रा, कुरा, कोलबेंदी, बाबुडीह,
पुण्डरू, तुरीडीह, बारपोखर, भण्ड्रो, चाकुलिया,
काषीझरिया, उलगोडा, पिण्ड्राजोरा, टुपरा, कुमारदागा,
पोखन्ना, गोपालपुर, सरदाहा, मिर्धा

मुखिया पद (प्रखण्ड-चन्दनकियारी) ः- श्री रामा रविदास, अंचल अधिकारी, चन्दनकियारी।
अपण् ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्री मिथिलेष कुमार चौधरी,
पंचायत-मानगो, कनारी प0, गोडाबाली उ0, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास।
गोडाबाली द0, माराफारी पुनर्वास, नरकेरा पुनर्वास,
करहरिया, राधानगर, चैनपुर, सुनता, सिजुआ,
हैसाबातू प0, हैसाबातू पू0, बांसगोडा प0,
बांसगोडा पू0,रितुडीह, उकरीद, सतनपुर, घटियाली प0,
घटियाली पू0, सोनाबाद, नारायणपुर, नावाडीह,
कालापत्थर, रानीपोखर, भतुआ, पुपुनकी

ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चास) ः- श्रीमती मनीशा वत्स, आवासीय दण्डाधिकारी, बोकारो।
पंचायत-कुम्हरी, बेलूंजा, बिजुलिया, चन्दाहा,
मधुनिया, अलकुषा, ब्राम्हणद्वारिका, बाधाडीह,
खमारबेंदी, काण्ड्रा, कुरा, कोलबेंदी, बाबुडीह,
पुण्डरू, तुरीडीह, बारपोखर, भण्ड्रो, चाकुलिया,
काषीझरिया, उलगोडा, पिण्ड्राजोरा, टुपरा, कुमारदागा,
पोखन्ना, गोपालपुर, सरदाहा, मिर्धा
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्दनकियारी) ः- श्री अजय कुमार वर्मा,
पंचायत- बाटविनोर, नयाबन, सिलफोर, अमलाबाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्दनकियारी।
देवग्राम, सियालजोरी, महाल प0, महाल पू0,
षिवबाबूडीह, भोजुडीह प0, भोजुडीह पू0, पोलकिरी,
माढ़रा, लाधला, सिमुलिया, बोगुला, सहारजोरी,
बड़ाजोर, चन्द्रा
ग्राम पंचायत सदस्य पद (प्रखण्ड-चन्दनकियारी) ः- श्री विवेक कुमार सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी,
पंचायत-साबड़ा, लालपुर, कुमीरडोबा, बोकारो।
चन्दनकियारी प0, चन्दनकियारी पू0, कुसुमकियारी,
नवडीहा, बांसतोडा, अमाइनगर, बोरियाडीह,
अड़िता, दामुडीह, झलबरदा, कालिकापुर,
आद्राुकुडी, फुसरो, लंका, खेडाबेडा, गम्हरिया

3. निर्वाचन क्षेत्रों की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड ग्राम पंचायतों की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या जिला परिशद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या
1 चास 54 636 6 63 54 636
2 चन्दनकियारी 38 463 5 46 38 463
कुल:- 92 1099 11 109 92 1099

4. मतदाताओं की विवरणी:-़

क्र0 सं0 प्रखण्ड मतदाताआंे की संख्या
पुरूश महिला तृतीय लिंग कुल
1 चास 136448 125752 07 262207
2 चन्दनकियारी 88572 81089 0 169661
कुल:- 225020 206841 07 431868

========================

बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र:-
क्र0 सं0 प्रखण्ड बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र

1 गोमिया बी0एस0एल0 +2 हाई स्कूल, सेक्टर-2/डी, बी0एस0सिटी
2 पेटरवार
3 बेरमो बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर-12, बी0एस0सिटी
4 कसमार
5 जरीडीह
6 नावाडीह बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर-11/डी, बी0एस0सिटी
7 चन्द्रपुरा
8 चास बोकारो इस्पात सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर-8/बी0, बी0एस0सिटी
9 चन्दनकियारी

मतदान के दिन प्रस्तुत की जाने वाली दस्तावेज जिसके आधार पर मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे:-

1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचक फोटो पहचान-पत्र
2. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रामाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
3. पासपोर्ट
4. ड्राईविंग लाइसेंस
5. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
6. बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक
7. आयकर पहचान पत्र
8. आधार कार्ड
9. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
10. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
11. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)
12. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!