Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए सेफ्टी कंसलटेंट से मिलाया हाथ


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) में कार्यस्थल पर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए मेसर्स एएसके-इएचएस इंजीनियरिंग एंड कन्सल्टेंट्स के साथ मिलकर वृहत्त स्तर पर सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफोरमेशन की पहल की जा रही है। इसकी शुरुआत 12 नवम्बर को मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित एक आरंभिक कार्यशाला के साथ हुई जिसमें बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में मेसर्स एएसके – इएचएस के निदेशक जे के आनंद और उनके टीम के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यशाला में उपस्थित समूह को निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सुरक्षा शपथ दिलाई और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है और इसे हमें सर्वोच्च प्राथमिकता देने की ज़रूरत है। बीएसएल में सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफोरमेशन की पहल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यसंस्कृति व व्यवहार में उचित बदलाव लाना आवश्यक है।

उन्होंने विश्वास जताया कि सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफोरमेशन की पहल से संयंत्र में सुरक्षा की एक नई कार्यसंस्कृति विकसित होगी। भौमिक ने भी अपने उद्बोधन में सभी को सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफोरमेशन की इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। ज्ञातव्य है कि मेसर्स एएसके – इएचएस इंजीनियरिंग एंड कन्सल्टेंट्स की टीम बीएसएल में एक बेहतर और पुख्ता सेफ़्टी मैनेजमेंट सिस्टम की आधारशिला रखने के लिए सुरक्षा से संबंधित गैप असेस्मेंट, व्यवहारिक इंटरवेंशन प्रोग्राम, रेल एंड रोड सेफ़्टी मैनेजमेंट, कांट्रैक्ट वर्कर सेफ़्टी मैनेजमेंट, इंसिडेंट रिपोर्टिंग एंड इंवेस्टिगेशेन सिस्टम, ट्रेनिंग एंड कोम्पेटेंसी डेवलपमेंट, गवर्नेंस स्टृक्चर इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर काम करेगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!