Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: कवि सम्मलेन में आये कवियों की वे रचनाएँ जिन्हें मिली खूब सराहना, Video देख आप भी हो जायें लोटपोट


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) की ओर से बोकारो क्लब सेक्टर पांच के सिनेमा एरिना में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों ने काव्य रस की बौछार की। काव्य शिल्प व अभिव्यक्ति का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला। साहित्य के तमाम रस छलकते रहे। हास्य-व्यंग्य के बीच ठहाके निकल पड़े। राष्ट्रभक्ति का भाव हिलोरे मारने लगा।

आइये सुनते है बोकारो आये कवियों का अलग-अलग मस्त कर देने वाला Video:

मैंने मोदी जी से पूछा आपकी नियत क्या है ? वह बोलें मेरी नियत ‘पाक-साफ’ है: शम्भू शिखर, कवि 

TV न्यूज़ चैनल में बहस का असर – घर में लाइट बंद हुई तो संबित पात्रा बोलें , अच्छा अब इस देश का हिन्दू अँधेरे में रहेगा: कवि गौरव शर्मा 

आजकल के दौर में बच्चे नहीं, सब्सक्राइबर पैदा हो रहे है : कवि नीलोत्पल मृणाल 

क्यों SAIL-बोकारो स्टील के सबसे पावरफुल डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश ने कहा “मैं भी गधा हूँ”   – कवि नहीं थे फिर भी हंसा गए 

प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने लोगो को अपनी लुगाई के साथ बोकारो क्लब बुलाया तो जरूर , पर अपनी रचनायें सुनाते वक़्त मोबाइल और कैमरे से किये जा रहे वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करा दिया. जो गए वही आनंद ले पाए.

 

 

 

Video content provided by organiser of the event Bokaro Steel Plant (BSL)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!