Bokaro Steel Plant (SAIL)

वाह रे, प्यारे NJCS नेताओं, सेल कर्मियों को लोलीपॉप थमवाया, ठेका मजदूरों को वह भी नहीं: जेजेएमएस


Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) कार्यालय सेक्टर 9 में महामंत्री बी के चौधरी के अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित सभी विभाग से आये नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने 4 एवं 5 अक्टूबर को हुए एनजेसीएस के बैठक में मात्र 21000/= रूपये बोनस समझौता को पुनः मजदूरों के साथ धोखा देना बताया है।

अपने सम्बोधन में चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस के नेताओं ने बोनस के रूप में 51,000 हजार का मांग करने वाले मजदूरों को बार-बार ठगने एवं दिवा स्वप्न दिखाने का काम करता रहा है। सेल के मजदूरों ने एनजेसीएस एवं नन-एनजेसीएस युनियन द्वारा 15,35,9% मांग करने का समर्थन पूरे सेल मे 30 जून को एतिहासिक हड़ताल कर एनजेसीएस के नेताओं को असीमित ताकत देने का काम किया है।

चौधरी ने कहा कि कुछ एनजेसीएस नेता सेल प्रबंधन की भाषा बोलने लगे हैं। उनका कहना है कि आयातित कोयला के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होते जा रहा है, जिसके कारण आने वाले समय में सेल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसकी निंदा करते हुए चौधरी ने कहा कि कोयले का हवाला नेताओं के द्वारा देना बड़ा हीं शर्मनाक है। इससे पहले सेल के अंधभक्त नेता नूरा कुस्ती कर रहे थे। जहाँ वेज रिविजन में विलंब के कारण हर मजदूरों को लाखों रूपये का घाटा हो रहा है, वहीं अपने आपको मजदूरों का प्रतिनिधि बन कर धृष्टराज के तरह मोन धारण किये है।

अभी भी समय है कि दिल्ली से आकर मजदूरों के बीच हड़ताल के तिथि का घोषणा करें। पिछले बार की तरह इस बार भी मजदूर उनसे आगे बढ़कर चिमनी का धुआं बन्द करने के लिए तैयार मिलेगा।

ठेकेदार मजदूरों का हितैषी बताने बाले बोनस के बैठक में उनके लिए एक शब्द नहीं बोलना ठेकाकर्मीयों के प्रति संवेदनहीनता है। बैठक में शंकर कुमार, एन के सिंह, के के मंडल, संजय कुमार सिंह, यू सी कुम्भकार, आशिक अंसारी, सी के एस मुंडा, अनिल कुमार, रोशन कुमार, रामा रवानी, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!