Hindi News

बोकारो रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास, Video में देखें बनने के बाद ऐसा दिखेगा स्टेशन


Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में ‘अमृत भारत योजना’ के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक बोकारो बिरंची नारायण, मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला के साथ-साथ अन्य विशिष्टगण उपस्थित थें। Video: बनने के बाद ऐसा दिखेगा बोकारो स्टेशन –

https://youtu.be/2yFWz3_XGok 

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इस समारोह में बोकारो रेलवे स्टेशन की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों को एनिमेटेड श्रव्य-दृश्य के माध्यम से दर्शाया गया। ततपश्चात माननीय सांसद धनबाद तथा विधायक बोकारो ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगो को संबोधित किये।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आद्रा और बोकारो के विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इन कार्यक्रमों में विजयी हुए छात्रों व छात्राओ को माननीय सांसद एवं विधायक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस सफलता पूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के अन्तर्गत बोकारो स्टेशन पर क्रियान्वित होने वाले विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो रेलवे स्टेशन की लिए योजनाएं इस प्रकार हैं:

• विशेष सुविधाओं का उन्नतीकरण, जिसमें विस्तीर्ण वेटिंग लांज, स्वच्छ और स्वच्छंद स्नानघर, अलग रूप से सक्षम यात्रियों के लिए स्टेशन में पहुंचने की सुविधा, विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर।
• सुविधा को सुगम बनाने के लिए, यात्रियों के लिए सहज संकेत एवं डिजिटल डिस्प्ले स्थापित किए जाएंगे।
• यात्रियों के लिए जानकारी प्रणाली को सुधारा जाएगा, और स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज स्थापित किए जाएंगे। गहरे ट्यूब वेल और पानी की पुनर्चक्रण संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा।
• टिकटिंग और जानकारी प्रसारण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
• यात्रियों के लिए ट्रेनों में आसानी से चढ़ने और उतरने की सुविधा के लिए अपग्रेडेड प्लेटफ़ॉर्म और रैम्प।
• 12 मीटर चौड़ी फुट ओवरब्रिज (FOB) बोकारो स्टेशन पर निर्मित किया जाएगा।
• सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रभावी रूप से बोकारो स्टेशन को प्रकाशित किया जाएगा।
•सांस्कृतिक धरोहर को प्रतिबिंबित करने वाले आकर्षक लैंडस्केपिंग और वास्तुकला।
अमृत भारत योजने के तहत बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन की कायाकल्प के लिए लगभग 33.5 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट मंजूर किया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!