Education

अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में क्लब गतिविधियों का हुआ आयोजन


Bokaro: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के बच्चों का विभिन्न तरह के गतिविधियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन गतिविधियों में कुल 15 तरह की गतिविधियों शामिल थी। बासकेट बॉल, किक्रेट, बॉलीबाल, खो-खो, कैरोम, चेंस, डांस, विज्ञान, रसोई, नेतृत्व, योगा एवं फिटनेस, चित्रकला, आघ्यात्मिता, पर्यावरण, एनीमेंषन आदि गतिविधियों में बच्चों ने रूचि दिखाई।

इन गतिविधियों के तहत बोकारों के जाने-माने प्रषिक्षक बासकेट बॉल में श्री प्रतुष कुमार एवं मोनीष रजा, डांस में श्री रिषव, चेंस श्री एस. के. सिन्हा, क्रिकेट श्री राजेष्वर सिंह एवं संजीव रंजन, विज्ञान में श्री शैलेन्द्र कुमार, बॉलीबाल में श्री नाग्रेन्द सिंह एवं कैरोम में श्री दानिस ने स्कूल के षिक्षक के साथ मिलकर बच्चों को प्रषिक्षण दिया।

इन सभी गतिविधियों में बच्चों ने भाग लेकर कई तरह के ज्ञान हासिल किए। बच्चों में जीवन कौषल को बढ़ाने के लिए क्लब गतिविधियों का विद्यालस में आयोजन किया जाता है। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चे बेहतर संगठनात्मक कौषल और अपने आत्म सम्मान को बढ़ावा देने के लिए बेहतर समय प्रबंधक के रूप में सिखते है।

इस क्लब गतिविधियों को दो भागों में बाँटा गया था। पहली गतिविधियों में कक्षा आठ से कक्षा दस तक के 700 बच्चों ने भाग लिया। दूसरी पारी में कक्षा चार से कक्षा सात तक 1300 बच्चों ने भाग लिया। पहली पारी को सुबह 07.00 बजे से सुबह 09.40 तक एवं दूसरी पारी को सुबह 09.00 बजे से 11.40 तक संचालन किया गया। योगा से दोनो पारी की कार्यक्रम की शुरूवात हुई। योग षिक्षिका सुश्री रीता द्धारा बच्चों में शारिरिक क्षमता तथा मानसिक संतलन बनाए का गुढ़ बताया गया।

स्कूल के अध्यक्ष सतीष नायर ने क्लब गतिविधियों की सफलपूर्वक संचालन के लिए स्कूल के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ प्रषिक्षक लोगों की प्रषंसा की। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रभारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष  ई. सुशीलन ने प्रबंधन कमिटि की ओर से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संध गतिविधियाँ द्धारा बच्चों में आत्मविष्वास पैदा होता है।

विद्यालय के निदेषक महोदय डा. एस. एस. महापात्रा ने कहा कि बच्चों की सम्पूर्ण विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेना आवष्यक है। ये गतिविधियों बच्चों की व्यक्तित्व विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ अहम भूमिका रखती है। इस विषय पर विद्यालय की प्राचार्या पी. शैलसा जयकुमार ने कहा कि गतिविधियों छात्रों में रूचि पैदा करता है और छात्रों के विषय में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।

विद्यालय के उप-प्राचार्या राजलक्षमी ने कहा कि क्लब गतिविधियों बच्चों के बीज विभिन्न लोकतांत्रिक और सहिष्णुता, समानता और नेतृत्व आदि जैसे गुणों को विकसित करता है। स्कूल के कक्षा प्रभारी सुमंगला, विजया भा्रसन, आषा पी. कुमार एवं सजीव एस. आदि की संध गतिविधियों में अपनी टीम के साथ योगदान दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!