Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: टाउनशिप में बिजली जाने के बाद शुरू हुआ मिशन “highpot” – सफल, हो रही है चर्चा


Bokaro: बुधवार को बोकारो स्टील टाउनशिप में 132 KV सब-स्टेशन में केबल जलने से पुरे शहर में कई घंटो तक बिजली कटी रही। बीजीएच और वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट को छोड़कर टाउनशिप में किसी भी इलाके में बिजली नहीं थी। इस प्रचंड गर्मी में इन्वेर्टर ठप हो गए और लोग बेहाल थे।

दोपहर के 12 बजे से रात को 10 बजे तक बिजली नहीं रहने पर भले ही लोगों ने बीएसएल के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को जमकर कोसा, पर जिस तन्मयता और टीम वर्क से बीएसएल प्रबंधन के लोगों ने काम कर बिजली ठीक किया वह काबिलेतारीफ़ है। ऐसा बहुत कम दिखने मिलता है। पुरे दिन युद्ध स्तर पर काम हुआ। इस गर्मी में एक-एक घंटा कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा था।

अधिकारी या कर्मचारी चाहते तो दो-तीन घंटे पहले बिजली आ जाती, लेकिन ऊपर से आर्डर था की काम बढ़िया होना चाहिए। थूक-पोलिश वाला काम नहीं चाहिए। टाउनशिप के सीजीएम बीएस पोपली भी मौके पर मौजूद रहे। जीएम से लेकर इलेक्ट्रीशियन तक को रात को 12 बजे खाना नसीब हुआ।

132 KVA सब-स्टेशन में हुई इस घटना की चर्चा आज डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के गलियारों तक पहुंची तो अधिकारियों ने बिजली विभाग की तारीफ ही की।

बताया जा रहा है कि, कल हुई इस घटना में बीएसएल के टाउनशिप बिजली विभाग के साथ-साथ प्लांट के डीेएनडब्लू और कैपिटल रिपेयर इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के लोगों ने एक साथ काम किया। सब स्टेशन के बाउंड्री से बाहर एक तार बुरी तरह जल गया जिससे बिजली चली गई। सुचना मिलने पर पर जीएम राजुल हलकरनी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम पहुंची तो पाया की झाड़ियों में भी आग लगी हुई है। जिसे बुझाने के बाद, पाया गया की केबल का आउटर कवर पूरी तरह जल गया है।

इसके बाद सुचना आला अधिकारियो को दी गई। प्लांट से मदद पहुंची और फिर शुरू हुआ मिशन “highpot”। जले हुए केबल को ठीक करने में कुछ घंटे लगे पर अधिकारी रिस्क लेना नही चाहते थे। उन्होंने शहर में बिजली देने के पहले सभी 16 फीडर का हाई पोटेंशियल टेस्ट करने का निर्णय लिया। क्युकी इसके बिना बिजली देने के बाद लोड अधिक होने के वजह से फिर रात या कभी भी बिजली ट्रिप हो सकती थी। इसलिए बिजली देने से पहले सभी फीडर में हाई वोल्टेज बिजली देकर उसका स्ट्रेंथ टेस्ट किया गया। और जब पाया गया की सब ठीक तब बिजली एक साथ पुरे शहर को दी गई।

बिजली देने के बाद रात्रि में अधिकारियों को कुछ जगहों से लो वोल्टेज की शिकायत मिलीं, जिसे सुधारा भी गया। अधिकारियों ने पाया की बिजली आने के बाद एक साथ सबका इन्वेर्टर और ऐ.सी चालू होने के चलते लो वोल्टेज हुआ था। बीएसएल के टाउनशिप बिजली विभाग के राजुल हलकरनी, मनोज सिन्हा, आसुतोष कुमार, पीके पासवान। कैपिटल रिपेयर के मिस्टर नारायण और डीएनडब्लू के संजय कुमार और दिलीप गोंद के साथ 30 लोगों की टीम ने इस पुरे मिशन को कामयाब किया।

अभी सब स्टेशन में कुछ और रिपेयर की जरुरत है, जिसे चरणबद्ध जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। इससे बिजली बाधित नहीं होगी ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!