Education Hindi News

योगासन को ओलंपिक तक पहुंचाने की मुहिम को ले एकजुट हुए लोग, 15 से होगा योग आधारित चैम्पियनशिप


Bokaro: भारत की अमूल्य धरोहर योग एवं आसन को पारंपरिक अवधारणा से परे खेल के रूप में ओलंपिक तक पहुंचाने की मुहिम के तहत डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) में झारखंड के योग प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों की दो-दिवसीय विशेष कार्यशाला रविवार को संपन्न हुई।योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 70 प्रतिभागी शामिल हुए। उन्हें रिसोर्स पर्सन के रूप में योग विशेषज्ञों एवं तकनीकी जानकारों ने योगासन से संबंधित सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी।

एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश सचिव विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि नेशनल गेम्स तथा देश की प्राथमिक खेलों में शुमार योग को निकट भविष्य में एशियन गेम्स तथा उसके बाद ओलंपिक तक पहुंचाने की कवायद चल रही है। योग को खेल के रूप में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों तक सुलभ बनाने तथा आने वाले दिनों में जिला एवं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिताओं के मद्देनजर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि योग में पारंगत होना न केवल स्वस्थ जीवन का आधार है, बल्कि इसमें करियर की भी संभावनाएं हैं। राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के कारण सरकार इसके राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सीधी नौकरी भी दे सकती है।

उन्होंने बताया कि आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त की अवधि में जिला तथा 15 अगस्त से 15 सितंबर की अवधि में राज्य स्तर पर योगासन चैंपियनशिप होंगे। इस दिशा में यहां आयोजित उक्त प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 20 रिसोर्स पर्सन एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने पारंपरिक योग, आसनों के अलावा नृत्य-संगीत व लय के साथ कलात्मक तरीके से योग को प्रस्तुत करने के गुर सिखाए।

इस प्रकार के आयोजनों में किस प्रकार जज विजेता एवं उप विजेताओं का निर्णय लेंगे तथा कैसे योग प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे, इन चीजों की बारीकी से जानकारी दी गई। इससे संबंधित परीक्षा भी हुई, जिसके सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। कार्यक्रम संयोजक डा. एसके घोषाल ने बताया कि योग को नवाचार से जोड़कर एक रोमांचकारी खेल के रूप में विकसित करने का काम नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (अब योगासना भारत) द्वारा वर्ष 2020 से किया जा रहा है।

इसके पूर्व, मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य ने ऑनलाइन इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से झारखंड से भी अधिकाधिक योग प्रशिक्षक एवं निर्णायक उभरकर सामने आएंगे।

एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विपिन कुमार पांडेय, बोकारो जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के उप प्राचार्य अंजनी भूषण, एसोसिएशन की बोकारो शाखा के सचिव एवं मेजबान डीपीएस बोकारो के क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, तकनीकी निदेशक मलय डे, कार्यक्रम संयोजक डा. सुरजीत घोषाल, रांची इकाई की सचिव संतोषी कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश ने किया।

बोकारो जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मेजबान डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डा. ए एस गंगवार ने अपने संदेश में इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वस्थ भारत-निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बताया। रिसोर्स पर्सन के रूप में कुमकुम सिंह, लक्ष्मी साहु, शर्मिष्ठा राय, प्रज्ञा परोमिता चक्रवर्ती, चैताली मुखर्जी, शंकर राणा, प्रशांत सिंह, आर्या प्रह्लाद भगत, डॉ. सुरजीत, पवन कुमार झा तथा परीक्षा पर्यवेक्षकों में दयानंद कुमार, नेहा कपूर, प्रियंका कुशवाहा, पूजा नायक एवं तकनीकी प्रमुख चंदू कुमार शामिल रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!