Hindi News

500 मीटर लम्बा रास्ता, लोटते हुए शिव के दर्शन को पहुंचे डेढ़ हज़ार युवा, इस गांव की ‘लोटन’ भक्ति चर्चे में


Bokaro: कसमार प्रखंड के सिंहपुर स्थित सुप्रसिद्ध शिवालय में चार दिवसीय भगता पर्व (चड़क पूजा अथवा गांजान) बुधवार को संजोत मनाने और लोटन सेवा के साथ शुरू हो गया. शाम को लगभग डेढ़ हजार से अधिक भगतिया लोटन सेवा में शामिल हुए.

इसके तहत स्थानीय शिव गंगा (सायर बांध) में एक साथ स्नान करने के बाद सभी भगतिया लोटन करते हुए तालाब से शिवालय तक (500 meter) पहुंचे. इस दौरान भगवान शिव और बूढ़ा बाबा के जयकारे से पूरा सिंहपुर गूंज उठा. इस दौरान झांकी भी निकाली गई.

लोटन सेवा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. विधायक ने कहा कि यह पर्व हमारी मूल संस्कृति का एक अंग है और यह कई खूबियों को अपने आप में समेट रखा है.

विधायक ने सभी भगतियाओं को शुभकामना दी. लोटन के बाद देर शाम को ‘सांडदगाई’ की रश्म भी पूरी हुई. लोटन सेवा एवं भगतिया के बीच प्रसाद वितरण के बाद सांड़दगाई की परंपरा निभाई गई. इसमें वैसे नए भगतिया, जिन्हें उपवास के दूसरे दिन (14 अप्रैल) पीठ पर कील छिदवा कर झूलना होता है, को घी के दीया में बांस के बेंत को गर्म कर पुजारी के द्वारा दागा जाता है. इस रश्म के बाद ही नए भगतिया भगता झूलने के योग्य बन पाते हैं.

गांवों में हुआ पाट भ्रमण

इससे पूर्व दिन में पाट भ्रमण भी हुआ. इसके तहत मां पार्वती के प्रतीक चिन्ह के तौर पर उनकी काष्ठ की प्रतिमा का भ्रमण सिंहपुर, खैराचातर, उदयमारा, बसरिया समेत आसपास के गांवों में किया गया. भ्रमण के दौरान घर-घर में मां पार्वती की पूजा की गई.

भ्रमण के उपरांत पाट को स्थानीय सायर बांध के तट पर ले जाया गया, जहां पाट पूजा के बाद सभी भगतिया को जनेऊ धारण कराया गया. बता दें कि इस बार पाट भ्रमण को पांच दिवसीय किया गया है.

मौके पर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कपरदार, अधीरचंद्र शर्मा, शंकर महतो, घनश्याम महतो, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो, लखन साव, सुफलचंद्र महतो, खेतु करमाली, कांग्रेस महतो, राजेश कुमार महतो, भरत साव, संतोष कालिंदी ,सुरेश साव, भरत किशोर तिवारी, सुनील शर्मा, काशीनाथ महतो, कैलाश महतो प्रदीप कुमार पांडेय, लखीकांत महतो, दशरथ महतो, जितेंद्र पाहन, कमलेश्वर महतो, धुरेंद्रनाथ महतो, रवींद्र पांडे, हीरालाल ठाकुर, गिरिधारी करमाली, जगदीशचंद्र महतो, सुशील कुमार महतो, रणदेव कुमार मुर्स, जयप्रकाश महतो आदि मौजूद थे. बताया गया कि 13 अप्रैल को पूजा के अवसर पर रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन भी होगा.

सिंहपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान

सिंहपुर में भगता पर्व को लेकर बुधवार को सिंहपुर इंटर कॉलेज तथा उत्कर्ष आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने सिंहपुर में सफाई अभियान चलाया. इसके तहत सिंहपुर के विभिन्न टोला-मोहल्ला, खासकर मुख्य पथ से शिवालय जाने वाली सड़क के अलावा शिवालय परिसर की साफ सफाई की गई. इसके अलावा शायर बांध (तालाब), जिससे इस पर्व के कई महत्वपूर्ण रस्म जुड़े हुए हैं, के मेड़ आदि की भी सफाई की गई.

मालूम हो कि सिंहपुर कॉलेज प्रबंधन ने पिछले कई वर्षों से मंडा पर्व के अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा सफाई अभियान चलाने की परंपरा शुरू की है. कॉलेज के निदेशक सुजीत कुमार की देखरेख में सुबह से ही हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया गया1PL. कड़ी धूप के बावजूद विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सेवा प्रदान की. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार महतो, व्याख्याता नरेश रजक, मुरारी महतो, प्रतिमा कुमारी, शंकर महतो, छोटू कपरदार, प्रह्लाद महतो, संतोष महतो तथा उत्कृष्ट आईटीआई के राजेंद्र महतो, सुकदेव महतो आदि मौजूद थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!