Education Hindi News

RTE: बोकारो के विभिन्न मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु सूचना जारी


Bokaro: नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, 2009 की धारा 12(1) ब् के अंतर्गत जिले के सभी कोटि के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों को छोड़कर) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रवेश कक्षा की कुल सामथ्र्य संख्या के 25 प्रतिशत (न्यूनतम) सीटों के विरूद्व नामांकन हेतु आवेदन दो प्रति में दिनांक- 24.01.2022 से 03.02.2022 तक जिला शिक्षा अधीक्षक -सह- अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी, बोकारो के कार्यालय में पूर्वाह्न 11ः30 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक जमा कर सकते है।

उक्त बात की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक – सह- नोडल पदाधिकारी आरटीई रेणुका तिग्गा ने दिया। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राथमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड राॅची के अधिसूचना 237, दिनांक- 16.02.2016 में अनुलग्नक 01 के निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ नियमानुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करते हुए जमा किया जा सकता है। साथ ही आधार कार्ड की पूर्ण मूलप्रति की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति ही मान्य होगी।

■ अपूर्ण/त्रटिपूर्ण/एक से अधिक विद्यालयों के आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा-

जिला शिक्षा अधीक्षक – सह- नोडल पदाधिकारी आरटीई रेणुका तिग्गा ने बताया कि अपूर्ण/त्रटिपूर्ण/एक से अधिक विद्यालयों के आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा तथा इसके विरूद्व भविष्य में किसी भी आपत्ति/दावा को स्वीकार भी नही किया जा सकेगा। साथ ही आवेदन केवल संबंधित बच्चे के माता/पिता/अभिभावकों के द्वारा ही हाथों-हाथ स्वीकार किया जा सकेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!