Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बोकारो स्टील के सीजीएम प्रमोशन में ‘Seniority’ भारी, 10 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट..


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक (CGM) पद के लिए अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है। सेल में कुल 71 महाप्रबंधक को मुख्य महाप्रबंधक (E7 to E8) में प्रमोशन मिला है। सेल के यूनिट में कही ख़ुशी-कही गम का माहौल है।

सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में कुल 10 अधिकारियों (2 माइंस) को सीजीएम बनाया गया है। जिनमे से पांच अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए दूसरे अन्य इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अधिकारी को दूसरे यूनिट से बीएसएल में प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की लिस्ट नीचे है : 

बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में कुल 84 लोगो ने सीजीएम का इंटरव्यू दिया था। जिनको पदोन्नति दी गई है उनमें अधिकतर 7 से 11 साल तक महाप्रबंधक के पद में कार्यरत थे। कई अधिकारी अगले चंद साल में रिटायर होने वाले है। बीएसएल का टॉप मैनेजमेंट दूसरे इकाइयों की तरह इस बार चार-पांच सालो वाले युवा और कर्मठ जीएम पर भरोसा नहीं जताया, जिससे वह खासे दुखी है। कइयों का मन टुटा है।

बता दें सीजीएम के इंटरव्यू में सेल के डायरेक्टर पर्सनेल और बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बैठे थे। सेल के हर यूनिट के डायरेक्टर इंचार्ज का अपने यूनिट के अधिकारियों के प्रमोशन में सबसे बड़ा रोल होता है। हालांकि, सभी कैंडिडेट का मन रखना संभव नहीं होता, पर क़ाबलियत (ability) और वरीयता (seniority) में बैलेंस की अपेक्षा लोगो को रहती है।

बताया जा रहा है कि बीएसएल में इस बार वरीयता (seniority) को अधिक तर्जी दी गई है। बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) को एकदम नजरअंदाज कर दिया गया। चार-पांच साल वाले कई अधिकारियों (GM) के जज्बे और जज़्बात को आघात पहुंचा है।

बीएसओए (BSOA) के अध्यक्ष ए के सिंह ने सभी मुख्य महाप्रबंधकों को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी है। उन्होंने पदोन्नति की पर्याप्त संख्या देने के लिए निदेशक प्रभारी को भी धन्यवाद दिया है। सिंह ने बताया कि कुछ विभागों को प्रोन्नति सूची में नहीं मिला है जो चिंता का विषय है।  Click here on the link to see the list of entire SAIL officers in detail:  LIST E8 Promotions 2022


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!