Hindi News Politics

क्या मोदी के नाम पर, ढुल्लू महतो को आसानी से स्वीकार कर लेगी बोकारो-धनबाद की जनता? सरयू राय का ट्वीट चर्चे में


Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। खासतौर पर विधायक ढुल्लू महतो की छवि और टाइगर फाॅर्स ने लोगो को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है। भाजपा के अंदर और बाहर, लोग विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी के रूप में आसानी से स्वीकार करते नहीं दिख रहे है। तरह-तरह की रीजनिंग दे रहे है।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

धनबाद और बोकारो में ढुल्लू महतो को लेकर हो रही अच्छी-बुरी चर्चाओं के बीच, पूर्वी जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय के ट्वीट ने तड़का लगा दिया। लोगो को सोचने और बात करने के लिए एक और मसाला दे दिया। लोग उनके ट्वीट को पढ़कर कई तरह की बातें कर रहे है। सरयू राय ने बिना किसी भाजपा नेता का नाम लिए धनबाद सीट से ढुल्लू महतो के टिकट दिए जाने के पीछे की कहानी बता दी।

ट्वीट को लोग रीट्वीट कर रहे और लाइक्स दे रहे है। विधायक सरयू राय ने अपने ‘X’ यह है लिखा :
“#लौहनगरी #जमशेदपुर की तरह #कोयलानगरी #धनबाद का राजनीतिक आतंक भी पड़ोसी राज्य के राजभवन से नियंत्रित होगा और #धनबाद लोकसभा सीट फ़ाइनल कराने के लिए लाट साहब दो-तीन दिन दिल्ली दरबार में जमे रहेंगे तो #धननबाद का सर्वजन भी #जमशेदपुर की तरह आकुल होगा, राष्ट्रहित में वैसा ही नतीजा देगा.”

बता दें, पिछले 2019 के विधानसभा में सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ पूर्वी जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था। उन्होंने भाजपा के रघुबर दास को चुनाव में निर्दलीय खड़े हो कर हराया था। सरयू राय पहले जमशेदपुर दक्षिणी से विधायक थे, पर 2019 में भाजपा द्वारा उनको टिकट नहीं दिए जाने से रोषित हो उन्होंने रघुबर दास के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए।

ढुल्लू 2019 चुनाव में 824 मतों से विजयी हुए, कई आपराधिक मामले दर्ज
ढुल्लू महतो पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में वो जेल भी जा चुके हैं। साल 2013 में बरोरा थाने से वारंटी को जबरदस्ती छुड़ाने का आरोप भी उनपर लगा था। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो महज 824 मत के अंतर से विजयी हुए थे। ढुल्लू महतो के प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो ने कड़ी टक्कर दी थी।

छह वर्ष पहले बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय उलझ गए थे। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने उस वक़्त अपनी ही पार्टी के गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय पर जुबानी हमला बोला था। उनपर कई तरह की टिप्पणी की थी। विधायक पर सांसद रवींद्र पांडेय ने भी पलटवार किया था।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!