Uncategorized

बोकारो के सेक्टर 4 में आयोजित हुआ संगीत कार्यक्रम


Bokaro: बोकारो के सेक्टर 4 डी स्थित हनुमान-शिव मंदिर परिसर में सोमवार की शाम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ तबला वादक पंडित बच्चनजी महाराज के संयोजन में ‘संगीताचार्य स्व. कृष्ण दुलारी अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन’ नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने शास्त्रीय, उपशास्त्रीय सहित सुगम संगीत के गायन के साथ ही नृत्य की मनोहारी छटा ने सबको आनंदित किया।
कार्यक्रम में सुदीक्षा नयन ने ओडिसी नृत्य, श्रेयांश नयन ने राग बिहाग, प्रभा मोहनन नायर ने कर्नाटक शैली में शास्त्रीय गायन, चंद्र कांत शर्मा, मिलन गोस्वामी, दीप नारायण गोस्वामी ने शास्त्रीय गायन, रंजना राय ने कजरी ‘पिया मेंहदी ले आ द’ साईकिल से…’ व ‘खोली ना ई मातल हो नयनमा शिव भोले दानी…’, हरेकनाथ गोस्वामी व अमरजी सिन्हा ने गज़ल, पेटरवार से आये अशोक पांडेय ने ‘प्यार नहीं है सुर से जिनको वो मूरख इंसान नहीं..’ सहित अनुपमा पाठक, आनंदिता पाठक व अन्य कलाकारों ने भजन सुनाकर  श्रोताओं की प्रशंसा पाई।
तबले पर पं बच्चनजी महाराज, पं शिव पूजन मिश्र, अरुण कुमार ने संगति की। इस अवसर पर उषा रानी पाठक, के के एन तिवारी, संगीतज्ञ आर एन दुबे, डॉ राकेश रंजन, अरुण पाठक, शंभु झा, प्रसेनजीत शर्मा, उमेश कुमार झा, प्रमोद कुमार, शिवानी चौहान, प्रभाकर कर्मकार, बासु आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!