Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो में ONGC, BSL, ESL, DVC और CCL प्रबंधन को मिला निर्देश, अपने कर्मियों के नाम….


Bokaro: लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कोषांग ने कार्य करना तेज कर दिया है। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। शहरी उदासीनता एवं काफी संख्या में पीएसयू के तहत कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मियों का स्थानांतरण/आना-जाना मुख्य कारणों मे से एक है।

सभी PSU कर्मी शतप्रतिशत मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाएं

उन्होंने सभी पीएसयू के प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वह अपने यहां काम करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों एवं उनके परिजनों का शतप्रतिशत मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन/जिला निर्वाचन कार्यालय से उन्हें जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त ने पीएसयू को मतदाता पंजीकरण के लिए तिथि निर्धारण कर शिविर लगाने और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर कार्य करने को कहा।

मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार ने सभी पीएसयू को गठित मतदाता जागरूकता फोरम (वीएएफ) को अत्याधिक क्रियाशील बनाने को कहा। उन्होंने विस्तार से मतदाता जागरूकता फोरम के कार्य दायित्व के संबंध में बताया। उन्हें वोटर हेल्प लाइन,सी.विजिल एप,मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कैसे करें,फार्म 06,06ए,06बी एवं फार्म 07 – 08 आदि की जानकारी दी।

इससे पूर्व,मौके पर उपस्थित सीएसआर नोडल श्री शक्ति कुमार ने कंपनी प्रतिनिधियों से क्रमवार उनके यहां कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों की संख्या की जानकारी ली। उन्हें एक-दो दिन में उनके द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार कर जिला स्वीप कोषांग को समर्पित करने को कहा।

वहीं, चेंबर आफ कामर्स बोकारो के प्रतिनिधियों के साथ भी स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त ने बैठक की। उन्हें व्यवसायिक वर्ग के लोगों/ग्राहकों/आमजनों आदि को मतदान करने के लिए जागरूक/प्रेरित करने को कहा। प्रस्तावित कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार कर कोषांग को उपलब्ध कराने को कहा।

मौके पर बीएसएल,ओएनजीसी,ईएसएल स्टील,बीपीसीएल,डीसीबीएल,बीपीएससीएल,सीसीएल ढोरी,सीसीएल बीएंड के, सीटीपीएस,डीवीसी, आइओसीएल,बीटीपीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। सभी ने समाहरणालय में लगे आइ एम रेडी टू वोट सेल्फी स्टैंड में फोटो खिंचवाई एवं मतदाता प्रतिज्ञा को लेकर हस्ताक्षर किया।

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,सीएसआर नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,सहायक नगर आयुक्त चास श्रीमती प्रियंका कुमारी आदि* उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!