Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL: बोकारो स्टील प्लांट ने भिलाई में आयोजित प्रतिष्ठित सेल स्वर्ण जयंती क्विज जीता


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने भिलाई में आयोजित प्रतिष्ठित सेल (SAIL) स्वर्णजयंती क्विज बोकारो स्टील प्लांट जीत लिया है.  इस स्पर्धा के लिए बीएसएल की टीम का प्रतिनिधित्व देवव्रत चौधरी जीएम-एचएसएम और राजीव गौतम जीएम आई-सी मार्केटिंग ने किया.

23 जनवरी को विजेता टीम को अधिशासी निदेशक (एमएम एवं अतिरिक्त प्रभार पी एंड ए) अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया. टीम ने उन्हें इस स्पर्धा और बीएसएल की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि इस मेगा क्विज का आयोजन सेल की स्वर्ण जयंती कि पृष्ठभूमि में किया गया था. ग्रैंड फिनाले में 12 टीमें थीं, 5 एकीकृत इस्पात संयंत्रों (बीएसएल, बीएसपी, आरएसपी, डीएसपी, आईएसपी) से 2 टीमें और सीओ, एमटीआई, आरडीसीआईएस और सीएमओ से अन्य दो टीमें थीं. दो सेमीफाइनल राउंड हुए.

सेमीफाइनल के बाद 6 टीमों ने ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई किया.  भव्य और रोमांचक फाइनल में बोकारो स्टील प्लांट को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया. डीएसपी (दुर्गापुर) टीम प्रथम उपविजेता रही जबकि आरएसपी (राउरकेला) टीम द्वितीय उपविजेता रही. विजेताओं को ट्राफियां, प्रमाण पत्र और अन्य उपहार प्राप्त हुए.

गौरतलब है कि हर केंद्र पर जोनल राउंड होते थे और ग्रैंड फिनाले के लिए उस जोनल राउंड के विजेताओं का चयन किया जाता था.  बोकारो में, जोनल राउंड 7 जनवरी को आयोजित किया गया था और 40 टीमों में विजेता देवव्रत चौधरी जीएम, एचएसएम और राजीव गौतम जीएम आई-सी मार्केटिंग थे.

प्रश्नोत्तरी सेल की पृष्ठभूमि और इतिहास, वैश्विक और भारतीय इस्पात परिदृश्य, पर्यावरण, कार्बन फुटप्रिंट, इस्पात उद्योग में डिजिटलीकरण के मुद्दों, भारत और दुनिया में इस्पात उद्योग के भविष्य, व्यापार और प्रबंधन से संबंधित समसामयिक मामलों आदि पर आधारित थी.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!