Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: इस विभाग ने उगाया प्लांट के कचरे के ढेर पर पैसों का पेड़, ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड भी मिला


Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) ने पिछले कुछ वर्षों में उचित अपशिष्ट (waste) का उपयोग कर 1000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है। संयंत्र के अंदर के इस कचरे को अन्य उद्योगों में इनपुट सामग्री के रूप में बेच कर बीएसएल ने यह कमाई की है। अपने कचरे का बेहतरीन ढंग से निस्तारण करने और पर्यावरण को बचाने के लिए बीएसएल को इस साल “इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स” श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी अवार्ड-2021 मिला है।

इस अवार्ड को पाने का फूल क्रेडिट बीएसएल के इनविरोन्मेंट कण्ट्रोल डिपार्टमेंट (ईसीडी) को जाता है। एहि वह विभाग है जो बीएसएल के उचित अपशिष्ट को उपयोग में लाने का काम करता है। हालांकि इस नामी अवार्ड को हासिल करने में ईसीडी के हर एक कर्मचारी का बराबर का योगदान है, पर उन सभों में सबसे बड़ा रोल अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक का है जिनके नेतृत्व में यह हुआ।

ईसीडी के महाप्रबंधक नवीन प्रकाश श्रीवास्तव और सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन, दो ऐसे शख़्सियत है, जिन्होंने अवार्ड देने वाले जूरी के सामने शानदार प्रेजेंटेशन के माध्यम से और उनके सवालों का सटीक जवाब देकर बीएसएल का झंडा गाड़ दिया। इन दोनों अधिकारियों को निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने मंगलवार को अपने पास बुलाया और ट्रॉफी प्रदान कर शाबाशी दी।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक और बीएसएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ग्रीनटेक एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में जिम्मेदार, नवीन प्रथाओं के लिए दिया जाता है। 26 नवम्बर को महाबलीपुरम में आयोजित “21वें वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण शिखर सम्मेलन” के दौरान बीएसएल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। बीएसएल की ओर से महाबलीपुरम में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) राकेश कुमार एवं महाप्रबंधक(ईसीडी) एन पी श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में बीएसएल ने अपशिष्ट को उपयोगी सामग्री में परिवर्तन करने की मुहिम शुरू की है और पिछले कुछ वर्षों में उचित अपशिष्ट का उपयोग और संयंत्र के अंदर और अन्य उद्योगों में इनपुट सामग्री के रूप में इसके उपयोग से 1000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है।

एनपी श्रीवास्तव को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए एक अन्य श्रेणी में ग्रीनटेक पर्यावरण लीडर पुरस्कार दिया गया। निदेशक प्रभारी ने इस उपलब्धि पर टीम बीएसएल को बधाई दी और सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बोकारो स्टील की प्रतिबद्धता दोहराई।

GM of ECD department of BSL, Navin Prakash Srivastava

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!