Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL: प्रबंधन ने सिटी सेंटर में चलाये जाना वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान आखिरी समय में किया स्थगित


Bokaro: बढ़ती ठंड को देखते हुए सिटी सेंटर में शुरू होने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान को बीएसएल के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) डिपार्टमेंट ने फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। बीएसएल के उच्च अधिकारियों का मानना है की भले ही सड़क किनारे अतिक्रमित दुकानों और गुमटियों मे कोई परिवार नहीं रहता है, पर मानवता के दृष्टिकोण से अभियान ठंड में चलाना ठीक नहीं है। इसलिए अब अतिक्रमण हटाओ अभियान नए साल जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद शुरू करने पर विचार किया गया है।

बता दें, बीएसएल के संपदा न्यायालय द्वारा प्राप्त Eviction orders के आलोक में जिला प्रसाशन द्वारा दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 को विधि – व्यवस्था संधारणार्थ दण्डाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी थी। प्रबंधन को सिटी सेंटर के भूमि पर अनधिकृत रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी थी। पर बीएसएल प्रबंधन ने इस अभियान को आखरी समय में स्थगित कर दिया।

बीएसएल प्रबंधन अब फिर से जिला प्रसाशन को आवेदन देगा। अगले महीने अभियान शुरू करने के कुछ दिनों पहले बीएसएल द्वारा अखबारों के माध्यम से आमसूचना जारी कर तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। ताकि अवैध कब्जाधारी समय रहते खुद उस जगह को छोड़ कर चले जाये। जिससे उन्हें नुक्सान न हो। इस बात कि चर्चा आज टी.ए डिपार्टमेंट में अधिकारियों की बैठक में हुई। इस बीच सिटी सेंटर के सब्जी मंडी को कही और शिफ्ट करना है की नहीं इसपर भी प्रबंधन निर्णय ले लेगा।

बताया जा रहा है कि बीएसएल के आला अधिकारियों ने सीजीएम, टी.ए से उन फील्ड सुपरवाइजर को भी चिन्हित करने को कहा है जो काफी दिनों से एक ही जगह पर जमे हुए है और जिनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा अतिक्रमण हुआ है। बीएसएल के उच्च अधिकारियों के बीच वैसे अधिकारियों-कर्मचारियों के काम का अस्सेसेमेन्ट करने की बात कही जा रही है। जिनके एरिया में काफी अतिक्रमण हुआ है। सिटी सेंटर में पिछले दो साल में लगे दुकानों और गुमटी का सर्वे भी होगा। हो सकता है कुछ फील्ड सुपरवाइजर पर गाज भी गिरे।

बता दें, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज का सेक्टेरियट शहर में हुए अतिक्रमण को लेकर काफी संजीदा है। क्युकी इसके चलते कंपनी की काफी फजीहत भी हो रही है। साथ ही बीएसएल को रेवेनुए का नुक्सान भी हो रहा है। बीएसएल प्रबंधन अतिक्रमण के मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों पर रिस्पांसिबिलिटी फिक्स करने की सोच रहा है।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!