Education

गणेश चतुर्थी: बच्चों ने भगवान गणेश की महिमा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की


Bokaro: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में भगवान गणेश की महिमा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। आज प्रातः प्राइमरी प्रार्थना सभा मे कक्षा प्रेप से द्वितीय तक के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भगवान गणेश की कहानी पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई। बच्चों के अपने कहानी में दर्शाया की कैसे भगवान अपने भक्तों को रास्ता दिखाते हैं एवम उनकी मदद करते है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी बच्चों , शिक्षिकाओं एवम अभिभावकों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश बहुत ही ज्ञानी, आज्ञाकारी एवम अनुशासन प्रिय थे। कक्षा नर्सरी से द्वितीय के रुद्रांश सिंह, अरमान चटर्जी, नव्या कुमारी, आर्युष कुमार, आराध्या श्री, परिधि पांडेय, असलान अहमद,गर्व दीप, ध्रुव, अयाना आर्या एवम अनीश कुमार ने शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की।

इस लघु नाटिका को सफल बनाने में सरिता वर्मा, अल्पना सिंह, एवम निशा शर्मा ने सफल भूमिका निभाई। इस अवसर पर सचिव महेश त्रिपाठी, संजीव सिंह, प्राइमरी विंग की सहायक अकादमिक पर्यवेक्षक सोमा झा के साथ साथ प्राइमरी ग्रुप की सभी शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!