Crime Hindi News

Bokaro Railway: ट्रैन में पानी की बोतल बेचने वाले 4 किशोरों को पुलिस ने पकड़ा, हमला कर यात्रियों को लिया था लूट


Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप कुछ दिन पहले 4 जुलाई को दो यात्रियों के साथ लूटपात करने वाले चार किशोरों को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय बालीडीह थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नाबालिग लड़को को स्टेशन के पास सेरसा स्टेडियम से पकड़ा है। घटना में इस्तमाल किया गया चाकू भी बरामद हो गया है। साथ ही लूटा हुआ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि चारो किशोरों ने अपना जुर्म कबुल किया है। रूपये और मोबाइल छीनने के आलावा दोनों यात्रियों में से एक को इन किशोरों चाकू से पैर पर ऐसा वार किया था की वह दो भाग में कट गया था। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसने पटना अपने शहर के अस्पताल में रेफेर करा लिया।

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि चारो किशोरों ने उक्त घटना नशे की हालत में अंजाम दिया था। इस किशोरों की उम्र 16-17 साल के लगभग है। यह किशोर ट्रेनों में पानी की बोतल बेचने का काम करते है। पीड़ितों ने उन किशोरों से स्टेशन का रास्ता पूछा था। उस वक़्त वह बैठकर शराब पी रहे थे। पता पूछने के क्रम में कुछ बात को लेकर आपस में बहस हो गई जिसके बाद किशोरों ने पकड़कर दोनों यात्रियों को बहुत बुरी तरह मारा और रुपया, मोबाइल छीन कर भाग गए।

ऐसे हुई थी घटना –
घटना उस वक़्त घटी जब दोनों यात्री कुर्मीडीह वाले रास्ते से बोकारो रेलवे स्टेशन हटिया-पटना ट्रैन पकड़ने जा रहे थे। 4 जुलाई को उनकी किसी केस में बोकारो कोर्ट में गवाही थी। जिस लिए वह 4 जुलाई को बोकारो आये थे और शाम को वापस घर लौटने के लिए ट्रैन पकड़ने बोकारो रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

घायल पंकज कुमार ने घटना से सम्बंधित प्राथमिकी जीआरपी, बोकारो में दर्ज कराई थी। बताया गया कि चार अज्ञात लोगों द्वारा घातक हथियारों से हमला करके उनसे वीवो मोबाइल और 5000 नकद रुपये छीन लिया गया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और सूचना के आधार पर, SERSA स्टेडियम के पास चारो किशोरों को पकड़ लिया गया। उन सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!