Hindi News

बोकारो में बेमौसम बरसात, लोगों की परेशानी बढ़ी


Bokaro: मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला। सुबह से आकाश में बादल छाए रहे। सुबह हल्की धुंध रही। दोपहर के बाद गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम बरसात ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों की सड़कें दोपहर में ही वीरान नजर आने लगी। एक तो कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते व्यापार पर खासा असर पड़ रहा हैं, पानी बरसने से और दुकानदारी प्रभावित हो गई।

बारिश से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, न्यूनतम तापमान पिछले दिनों की तरह रहा। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव जारी रहेगा। बारिश के साथ ओले के पड़ने की भी संभावना है।

बोकारो स्टील टाउनशिप में नाला और नालियों के सफाई के बावजूद भी कई जगह सड़क पर जलजमाव दिखा। सिटी सेंटर की हालत और शहर के सड़को का दृश्य कुछ ऐसा था :


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!