B S City Crime Hindi News

48 घंटे: नर्सिंग होम फायरिंग कांड में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, इसलिए चलाई गई थी गोली


Bokaro: शहर के कोआपरेटिव कॉलोनी स्तिथ कृष्णा नर्सिंग होम फायरिंग कांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात हुए घटना के 48 घंटो के भीतर, एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने शुक्रवार सवेरे प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस घटना में तीन लोगो की गिरफ़्तारी हुई है। उनके पास से पिस्तौल, सिक्सर, बुलेट और मोटरबाइक बरामद की गई है। नर्सिंग संचालक से आरोपियों ने रंगदारी माँगा था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो का आपराधिक इतिहास रहा है। Video: 

इस घटना से आहात प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन ने चेतावनी दी थी कि अगर 48 घंटो के अंदर आरोपियों कि गिरफ़्तारी नहीं होती है तो सभी निजी अस्पताल मरीजों का इलाज बंद कर देंगे। एसपी ने कहा कि घटना की सुचना मिलने के तुरंत बाद अनुसन्धान शुरू करते हुए डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित की गई। इस संबंध में कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक जितेन्द्र कुमार के द्वारा रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं देने में आनाकानी करने पर कौशल बिहारी एवं अन्य अपराधकर्मी के विरुद्व अस्पताल में घुस कर अस्पतालकर्मी पर पिस्टल से फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दहस्त फैलाने का आरोप लगाया था।

बी०एस ० सिटी थाना में धारा 307 / 386 / 452 / 504 / 506 / 34 भा ०५० वि ० एवं 25 ( 1 – बी ) ( ए ) / 26 / 27 / 35 आर्म्स एक्ट का FIR दर्ज कराया गया था। इसपर तत्वरित कारवाई करते हुये घटना स्थल का निरीक्षण एवं सी०सी०टी०वी फूटेज का अवलोकन कर अपराधकर्मियों का पहचान किया गया। उसके बाद छापामारी कर अलग-अलग स्थानों से कौशल बिहारी, विक्की राम उर्फ अजय कुमार और पिन्टु वर्णवाल उर्फ मोतीलाल मोदी को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने – अपने अपराध स्वीकारोक्ति ध्यान में कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक जितेन्द्र कुमार से कौशल बिहारी के वाटसप मोबाईल नम्बर से पहले रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं मिलने पर उपरोक्त तीनों अपराधियों द्वारा पिस्टल एवं अन्य हथियार के साथ अस्पताल में घुस कर कौशल बिहारी द्वारा एक राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की बात स्वीकार की है। इनके स्वीकारोक्ति ब्यान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं अन्य हथियार अलग – अलग जगह से बरामद किया गया।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी-

संतोष कुमार पु ० नि ० सह थाना प्रभारी बी ० एस ० सिटी थाना, जयगोविन्द प्रसाद गुप्ता पु ० नि ० सह थाना प्रभारी सेक्टर -12 थाना,  गजेन्द्र पाण्डेय पु ० नि ० सह थाना प्रभारी हरला थाना,  पु ० अ ० नि ० सुनील कुमार,  पु ० अ ० नि ० रोहित कुमार,  पु ० अ ० नि ० पुनित उराँव, अंगरक्षक हव 0 मिथलेश दूबे, आ0-63 सिद्धेश्वर प्र o सिंह

गिरफ्तारी :

कौशल बिहारी उर्फ कौशल कुमार, विक्की राम उर्फ अजय कुमार, पिन्टु वर्णवाल उर्फ मोतीलाल मोदी

जप्त प्रदर्श :

1 पिस्टल 7.65 ( 02 ) दो अदद 2 सिक्सर ( 01 ) एक अदद । 3. बुलेट 7.65 एम ० एम ० 06 अवद | 4.7.65 का खोखा एक अदद 5. फायर किया हुआ मिलेट अग्रभाग 01 अदद एण्ड्रायड मोबाईल ( 1. एम 0 आई 0 2. सैमसंग ) 6 . 7 मोटरसाईकिल संख्या जे ० एच०- 09 एस0-8167


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!