Education

अमृत महोत्सव: क्वीज प्रतियोगिता में इस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम


Bokaro: आजादी के 75वी. वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बोकारो द्वारा समाहरणालय सभागार में समीनार सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि ने महापुरूषों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चों नें प्रतियोगिता में बेहतर करने का प्रयास किया। सभी टीम क्रमशः ए,बी,सी,डी,ई एवं एफ ने अच्छा स्कोर किया। लेकिन, प्रतियोगिता में हार – जीत लगा रहता है। हार से हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। इससे आगे बढ़ने का लक्ष्य लेकर चलना है। यह कोशिश करना है कि अगली बार मेरा नंबर होगा। उन्होंने कहा कि समय – समय पर इस तरह का आयोजन होता है। इसमें बच्चों को शामिल होना चाहिए इससे उनकी प्रतिभा निखरती है।

उप विकास आयुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री जी के दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेने को कहा। उनका अनुसरण करने की अपील की। वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पूरी पीआरडी टीम की प्रशंसा की।

क्वीज प्रतियोगिता में जिले के रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाधाडीह चास, पंचनान राजबाला प्लस टू उ. विद्यालय सतनपुर, उ. उच्च विद्यालय रानीपोखर, उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास शामिल हुएं। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों से तीन छात्र/छात्राओं के समूह ने हिस्सा लिया। न्यायिक टीम में सभी परीक्ष्यमान उप समाहर्ता नुपुर कुमारी, सुषमा सोरेन, नीलेश कुमार मुर्मू, अभिनित कुमार सुरज, सुमीत प्रकाश, डीपीओ फ्रांसिस कुजूर थे।

क्वीज प्रतियोगिता का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती ने किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादूर शास्त्री के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने क्रमवार सभी टीमों से राउंड वार तीन – तीन प्रश्न पूछें। प्रतियोगिता कुल तीन राउंड में हुई। पहला राउंड गांधी चरखा (महात्मा गांधी से संबंधित प्रश्न), दूसरा राउंड जय जवान – जय किसान (लाल बहादूर शास्त्री से संबंधित प्रश्न), तीसरा राउंड अमृत महोत्सव (सामान्य ज्ञान) था।

क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास एवं तीसरा स्थान रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास ने अर्जित किया। वहीं, 27 सितंबर को आयोजित आनलाइन स्पीच प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय बोकारो वन के कक्षा दो के छात्र अविनव कश्यप ने प्रथम स्थान अर्जित किया। दूसरा स्थान मध्य विद्यालय चंद्रा चंदनकियारी के रंजीत गोरांई ने एवं तीसरा स्थान उच्च विद्यालय बाधाडीह की राधा कुमारी ने अर्जित किया। जिन प्रश्नों का उत्तर कोई भी टीम नहीं दे पाया, उसे आडियंस से पूछा गया एवं उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व पदाधिकारियों को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पेड़ देकर स्वागत किया गया। वहीं, उन्हें स्मृति चिन्ह भी *जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं कार्यालय प्रधान राकेश रंजन सिन्हा ने भेंट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के *आशुतोष कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार चौरसिया, सलाम हुसैन, मनोज सोरेन, दीपक कुमार सिंह, किशोरी गोरांई आदि का अहम योगदान रहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!