Hindi News

प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय


Bokaro: अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM के Susv घटक के तहत् पथ विक्रेता समिति (TVC) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के संसोधित लक्ष्यों यथा – 2150 पथ विक्रेताओं को 10,000/-, 328 पथ विक्रेताओं को 20,000/- एवं 09 पथ विक्रेताओं को 50,000/- रूपया विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराये जाने के संबंध में चर्चा की गयी। साथ ही विभिन्न बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों को यथाशीघ्र निस्पादित कराने के लिए समिति के द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक से अनुरोध किया गया।

■ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए सर्व सम्मति निर्णय लिया गया-

समिति से पूर्व से प्राप्त पथ विक्रेताओं के द्वारा ऋण की वापसी (Loan Repayment ) कराने में सहयोग करने के लिए कहा गया। चयनित पथ विक्रेताओं के शेष बचे पथ विक्रेताओं को ID CARD एवं Cov दिनांक 10.01.2023 तक कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन जमा करने के संबंध में जानकारी दी गयी।

PM SVANidhi के लाभुकों को ‘स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत् विभाग के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन करते हुए, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, One Ration Card योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य सरकारी योजना के साथ जोड़ा जाएगा। नव निर्मित वेंडिंग जोन में निविदा के माध्यम से स्थल आवंटित करने के लिए समिति के द्वारा सहमति दी गयी।

साथ ही निगम क्षेत्र में वेंडिंग हेतु स्थल यथा – जोधाडीह मोड़, पालिका बाजार एवं सुभाष चौक आदि स्थलों को पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चिन्हितीकरण का कार्य किया जाएगा। प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए सर्व सम्मति निर्णय लिया गया, साथ ही प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं को चिन्हित कर दंडित किया जाए ताकि बाजार में ही प्लास्टिक का थैला न आ पाए।

मेसर्स All India Institute of Local Self- Government के द्वारा पथ विक्रेताओं को माह जनवरी 2022 से पथ विक्रेआतों का सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है, परंतु तकनीकी कारणों, सुव्यवस्थित तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण सर्वेक्षण का कार्य वाधित है। अभी वर्तमान में संस्था का विभाग के द्वारा कार्यावधि विस्तार होने के पश्चात् सुव्यवस्थित तरीके से प्रचार-प्रसार करने के पश्चात ही किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!